Arrested rogue fond of carrying pistol, is fond of smoking hookah in h | पिस्टल लेकर घूम रहा बदमाश शौकीन गिरफ्तार, हुक्का बार में हुक्का पीने का है शौकीन
जयपुरPublished: Mar 16, 2023 08:22:37 pm
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने पिस्टल लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह पिस्टल कहां से लेकर आया था और कितने रुपए में खरीदी थी। पुलिस आरोपी के नेटवर्क को भी खंगाल रही है।
पिस्टल लेकर घूम रहा बदमाश शौकीन गिरफ्तार, हुक्का बार में हुक्का पीने का है शौकीन
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने पिस्टल लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह पिस्टल कहां से लेकर आया था और कितने रुपए में खरीदी थी। पुलिस आरोपी के नेटवर्क को भी खंगाल रही है।
एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द विश्नोई ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियार, सक्रिय सदस्य और हार्डकोर बदमाशों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे एक्शन अगेस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करने के लिए डीसीपी (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम के कांस्टेबल मंगलज को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शास्त्री नगर निवासी शौकीन कुरैशी उर्फ हनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया।