बीकानेर में यूरोपीय पर्यटकों का आगमन, गजनेर पैलेस और झील सफारी की धूम, VIDE0

बीकानेर. सर्दी के मौसम के साथ ही बीकानेर की धोरों की धरती पर विदेशी पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है. यहां वे ऊंट सफारी का आनंद लेने के साथ-साथ रात में राजस्थानी खानपान के साथ देशी गानों पर जमकर डांस भी कर रहे हैं. इन विदेशी पर्यटकों का देशी गानों पर डांस करना स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है. बीकानेर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. इसके अलावा, राजस्थान में पर्यटकों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और अब ग्रामीण पर्यटन को देखने आने वाले सैलानियों की संख्या भी बढ़ी है.
पर्यटन गाइड मोहम्मद जावेद ने बताया कि बीकानेर में विदेशी पर्यटकों का आगमन अगस्त माह से ही शुरू हो जाता है. खासकर स्पेन और इटली से सैलानी आते हैं, क्योंकि इन देशों में गर्मी के मौसम में वे छुट्टियां मनाने के लिए भारत आते हैं. इसके बाद अक्टूबर से फरवरी तक यूरोपीय देशों के पर्यटकों का सीजन शुरू हो जाता है. इस दौरान फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम सहित अन्य यूरोपीय देशों से पर्यटक बीकानेर आते हैं. अब तक बीकानेर में 5 से 7 हजार विदेशी पर्यटक आ चुके हैं.
पर्यटकों की रुचि और बीकानेर की संस्कृतिये पर्यटक बीकानेर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का सुबह और शाम को लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही वे बीकानेर की समृद्ध संस्कृति और खानपान का आनंद ले रहे हैं. बीकानेर की अतिथि देवो भव की परंपरा से ये पर्यटक गहरे प्रभावित हो रहे हैं. पर्यटकों को बीकानेर के रीति-रिवाजों का भी पता चल रहा है, जो यहां के लोगों की मेहमाननवाजी का एक अहम हिस्सा है.
बीकानेर के प्रमुख पर्यटन स्थलबीकानेर आने वाले विदेशी पर्यटक लालगढ़ पैलेस, गजनेर पैलेस, और रायसर के रेतीले धोरों में ऊंट सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा वे गजनेर की झील की सफारी भी कर रहे हैं. रामपुरिया हवेली और बीकानेर के कई प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण भी कर रहे हैं. इन पर्यटकों के लिए बीकानेर एक शानदार पर्यटन स्थल बन चुका है, जहां वे ना केवल ऐतिहासिक स्थलों का आनंद ले रहे हैं, बल्कि यहां की संस्कृति और लोक जीवन से भी परिचित हो रहे हैं.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 13:19 IST