कनाडा फिर आतंकी के साथ! जिस अर्श डल्ला पर भारत में 70 मुकदमे, उसे चुटकियों में मिली जमानत
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की खालिस्तानियों से दोस्ती एक बार फिर उजागर हो गई है. जिस खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला पर भारत में 70 मुकदमे दर्ज हैं. कई लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप है, उसे कनाडा की अदालत ने महज 30 हजार डॉलर के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. अर्श डल्ला कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य था, लेकिन आज उसका जानी दुश्मन बन चुका है. मामले की अगली सुनावाई 24 फरवरी 2025 को होगी.
भारत में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अर्श डल्ला को कनाडा की पुलिस ने 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. भारत आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण के लिए कनाडा से बात करने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले डल्ला को कोर्ट से बेल दे दी गई. खालिस्तान टाइगर फोर्स की कमान संभाल रहे अर्श डल्ला पर पंजाब के युवाओं को कनाडा बुलाकर आतंकी गतिविधियों में भी शामिल करने का आरोप है. पुलिस को उसके पास से कई हाईटेक हथियार भी मिले थे.
आईएसआई के संपर्क मेंअर्श डल्ला का पूरा नाम अर्शदीप डल्ला है. वह मूल रूप से पंजाब के मोगा का रहने वाला है. सूत्रों के अनुसार, अर्श डल्ला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में रहा है. भारत की खुफिया एजेंसियां उसकी तलाश में हैं. वह कनाडा में बैठकर भारत में हत्याएं करवाता है और वसूली के कारोबार में शामिल है. इतना ही नहीं, यहां से भोले भाले युवाओं को कनाडा में बुलाकर खालिस्तानी टाइगर फोर्स में शामिल करवाता है. उनसे कत्ल करवाता है.
क्या हुआ था उस रात28 अक्तूबर की रात कनाडा में एक गोलीबारी की वारदात हुई थी, तब अर्श डल्ला को भी एक गोली लगी थी. सूत्रों के मुताबिक, उस वक्त अर्श डल्ला अपने साथी गुरजंत सिंह के साथ कार में जा रहा था, इसी दौरान कार में रखी बंदूक से एक्सिडेंटली फायर हो गया. गोली अर्श डलला के दाहिने हाथ में जाकर लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, और बाद में उसे अरेस्ट कर लिया गया. डल्ला ने तब पुलिस को खुद पर हुए हमले की एक फर्जी कहानी बताई थी.
Tags: Canada News, Justin Trudeau, Khalistan Tiger Force, Khalistani Terrorists
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 15:33 IST