Arshdeep singh reaction on virat kohli: विराट कोहली के लिए ‘फॉर्म’ शब्द से ज्यादा कुछ नहीं… अगले मुकाबलों में वह रनों का ढेर लगाएंगे, अर्शदीप ने किया बचाव

Last Updated:October 19, 2025, 20:50 IST
अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे दोनों वनडे में रन बनाएंगे. विराट पहले वनडे में 8 गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल सके. अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली का किया बचाव.
नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने करिश्माई विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में आठ गेंदों पर शून्य पर आउट होने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि इस महान बल्लेबाज के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना उनके लिए ‘सौभाग्य’ की बात है. अर्शदीप को लगता है कि 50 ओवरों के प्रारूप में माहिर होने के कारण कोहली इस श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों में रन बनाएंगे.
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘उन्होंने (Virat Kohli) भारत के लिए 300 से ज्यादा मैच खेले हैं, इसलिए उनके लिए ‘फॉर्म’ बस एक शब्द है. वह जानते हैं कि कैसे आगे बढ़ना है. उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम में होना हमेशा किसी आशीर्वाद की तरह होता है. मुझे लगता है कि वह आगे चलकर इस श्रृंखला में वह ढेरो रन बनाएंगे.’
अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली का किया बचाव.
कोहली के सिर्फ एक प्रारूप में खेलने के बारे में पूछे जाने पर अर्शदीप ने कहा, ‘उन्हें (कोहली) इस प्रारूप में महारत हासिल है. मुझे नहीं पता कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं. मैं उनसे उनकी सोच के बारे में पूछूंगा. इसके बारे में शायद अगले संवाददाता सम्मेलन में कुछ कहूंगा.’ बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज शुभमन गिल की सीमित ओवरों की कप्तानी शैली से बिल्कुल परिचित नहीं हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह युवा कप्तान अपने पूर्ववर्तियों कोहली और रोहित शर्मा की तरह गेंदबाजों का कप्तान बनेगा.
अर्शदीप ने कहा, ‘मैंने बहुत कम वनडे खेले हैं, इसलिए मैं अभी तक अंतर नहीं बता सकता. मैं कहूंगा कि दोनों (विराट और रोहित शर्मा) ही गेंदबाजों के अच्छे कप्तान थे. गिल ने हमारी हर योजना का समर्थन किया. उन्होंने (गिल) अपनी योजनाओं के अनुसार खुलकर गेंदबाजी. करो और बस उस पल का आनंद लो.’ अर्शदीप आयु स्तर के क्रिकेट में पंजाब के लिए गिल के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके है। उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि हमारे पास ज्यादा रन नहीं हैं, लेकिन हम बस अपनी क्षमता दिखाना चाहते थे, यही उनका संदेश था.’
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 19, 2025, 20:50 IST
homecricket
कोहली के लिए ‘फॉर्म’ शब्द से.. अगले मुकाबलों में करेंगे रनों की बरसात