Artificial Organ: दिव्यांगों के लिए सुनहरा अवसर, यहां शिविर में नि:शुल्क मिलेगा कृत्रिम अंग, लायंस क्लब की अनोखी पहल
भागलपुर. अगर आप भी दिव्यांग है औऱ आप भी अपना अंग लगवाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल आपको बता दें कि लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के तरफ से तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर लगाया जा रहा है. इससे जरूरतमंद दिव्यांगों को काफी फायदा होगा. इसमें वो अंग का माप देकर अपना अंग बनवा सकते हैं. यहां बिल्कुल नि:शुल्क अंग लगाया जाएगा.
दिव्यांगों को मिलेगी राहतयहां विशेष तौर पर डॉक्टर के देखरेख में सारी प्रक्रिया करवाई जाती है. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही आप इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे. कृत्रिम अंग बनने के बाद सभी लाभार्थी को बुलाकर वितरण किया जाएगा. इसके लगने के बाद दिव्यांग आसानी से चल पाएंगे. भागलपुर के नवस्थापित जिला स्कूल में भी केंद्र है. लेकिन अभी नि:शुल्क ही आपको यह सुविधा मिल जाएगी.
कैसे ले सकते हैं इसका लाभइसको लेकर जब क्लब के अध्यक्ष कविता अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमलोगों के द्वारा कई तरह की मेडिकल सुविधा कैम्प लगाई जाती है. ऐसे में कृत्रिम अंग शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर 20, 21 व 22 दिसम्बर को लगाया जायेगा. इसके लिए संस्था के इस नम्बर पर 9386726443 कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे मोती मातृ सदन में लगाया जाएगा.
200 लोगों के बीच कृत्रिम अंग वितरणइस शिविर में अंग का माप लिया जाएगा. इसके बाद कृत्रिम अंग बनाने के लिए भेज दिया जाएगा. सचिव रेखा डोकानिया ने बताया कि कृत्रिम अंग बनने के बाद 8 फरवरी को शिविर लगाकर इन लोगों के बीच अंग का वितरण किया जाएगा. इसमें पटना के अस्पताल की भूमिका रहेगी. करीब 200 लोगों के बीच कृत्रिम अंग वितरण का लक्ष्य रखा गया है. इससे लोगों के बीच खुशी मिलेगी. उसके बाद वो आसानी से चल भी पाएंगे. इसके लिए आपको आधार कार्ड, फ़ोटो, मोबाइल नम्बर की आवश्यकता पड़ेगी. इसमें खासकर हाथ व पैर बनाये जाएंगे.
Tags: Bhagalpur news, Local18, bihar, Organ transplant
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 23:43 IST