बीकानेर की रेत में गरजी तोपें… महाजन फायरिंग रेंज में सेना ने दिखाया युद्ध का असली जलवा!

Last Updated:October 30, 2025, 21:19 IST
Bikaner News: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह की मौजूदगी में इंटीग्रेटेड फायरिंग एक्सरसाइज कर आधुनिक हथियारों और समन्वय का प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
विक्रम जागरवाल/बीकानेर. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आज भारतीय सेना ने अपने आधुनिक युद्ध कौशल और अत्याधुनिक हथियारों की ताकत का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. दक्षिण पश्चिमी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह की मौजूदगी में आयोजित ‘इंटीग्रेटेड फायरिंग एक्सरसाइज’ में भारतीय सेना ने यह दिखा दिया कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हाथों में हैं. इस मौके पर भारत में निर्मित टैंक, मिसाइलें, ड्रोन, फाइटिंग हेलीकॉप्टर और अत्याधुनिक गन का इस्तेमाल कर सेना ने यह साबित किया कि भारतीय रक्षा प्रणाली न केवल आत्मनिर्भर है बल्कि हर परिस्थिति में दुश्मन को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार भी है.
इस अभ्यास के दौरान सेना ने डिफेंसिव रणनीति के तहत दुश्मन की आक्रामकता को मात देने की क्षमता का प्रदर्शन किया. जब BMP-2 टैंक रेगिस्तान की रेत पर गरजा, T-72 ने सटीक निशाना साधा और 130 मिमी मीडियम गन से आग बरसी, तो पूरा इलाका युद्ध जैसी गूंज से भर उठा. सैनिकों ने वास्तविक युद्ध की परिस्थितियों में एकजुट होकर हमला, समन्वय और रक्षा की रणनीति को अंजाम दिया. WSI सिस्टम के उपयोग से यह दिखाया गया कि आधुनिक तकनीक किस तरह कमांड कंट्रोल और फायरिंग समन्वय को अधिक सटीक बनाती है.
लेफ्टिनेंट जनरल ने बढ़ाया जवानों का हौसलालेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने इस अवसर पर जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भारतीय सेना की असली शक्ति उसके अनुशासन, टीमवर्क और प्रशिक्षण में निहित है. उन्होंने कहा कि आधुनिक हथियार सेना की ताकत का केवल एक हिस्सा हैं, जबकि असली शक्ति सैनिकों के जज्बे और तैयारी में होती है. उन्होंने कहा कि “महाजन की रेत में जो आग और जोश दिखाई दे रहा है, वही हमारी सीमाओं की सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है.”
संयुक्त अभ्यास ने दिखाया समन्वय और सटीकता का दमइस एक्सरसाइज में सेना की विभिन्न शाखाओं ने अपने-अपने हथियारों, वाहनों और तोपखाने का संयुक्त प्रदर्शन किया. इससे यह प्रदर्शित हुआ कि युद्ध के समय विभिन्न यूनिट्स किस तरह साझा कमांड के तहत सटीक समन्वय के साथ काम करती हैं. इस अभ्यास का उद्देश्य सेना की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता, समन्वित हमला प्रणाली और मारक सटीकता को परखना था. महाजन फील्ड रेंज की यह भव्य फायरिंग एक्सरसाइज न केवल तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन थी, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति भारतीय सेना की अडिग प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण भी बनी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 21:19 IST
homerajasthan
बीकानेर की रेत में गरजी तोपें… महाजन रेंज में सेना ने दिखाया युद्ध का जलवा!



