ईद-उल-फित्र : यूपी से आए कारीगर उदयपुर में बना रहे नक्काशीदार कुर्ता, इतनी है कीमत

Last Updated:March 26, 2025, 09:10 IST
उदयपुर में रमजान का आखिरी पड़ाव है और ईद-उल-फित्र की तैयारी जोरों पर है. बाजारों में रौनक बढ़ी है, खासकर कुर्ते-पायजामे की मांग है. 28 मार्च को मस्तान बाबा दरगाह पर रोजा इफ्तार होगा.X
रमजान कुर्ते ट्रेंड
हाइलाइट्स
उदयपुर में ईद-उल-फित्र की तैयारी जोरों पर हैउत्तर प्रदेश से आए कारीगर कुर्ते बना रहे हैंमस्तान बाबा दरगाह पर 28 मार्च को रोजा इफ्तार होगा
उदयपुर : इबादत और रोजे का महीना रमजान अब आखिरी पड़ाव पर है. ईद-उल-फित्र का चांद नजर आने के साथ ही इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाएगा. शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है, खासकर कुर्ते-पायजामे को लेकर दर्जी की दुकानों पर मुस्लिम युवकों की भीड़ उमड़ रही है. इस साल हैंडवर्क के कशीदे से बने कुर्ते ट्रेंड में हैं.
उदयपुर के भूपालपुरा मठ स्थित ए.आर. डिजाइनर्स उत्तर प्रदेश के रामपुर से आए दो कशीदाकार जीशान और सज्जू खान अपने हुनर से कुर्तों को खूबसूरत बना रहे हैं. इनका कहना है कि हाथ की कढ़ाई में समय अधिक लगता है, जिससे दिनभर में केवल दो से तीन कुर्ते ही तैयार हो पाते हैं. जीशान ने बताया कि पहले पेपर वर्क पर डिजाइन बनाई जाती है, फिर उसे कुर्ते पर उकेरकर सुई से कशीदाकारी की जाती है. इस बार दबका वर्क (जरदोजी वर्क) की मांग अधिक है, जिसमें खास धागों का उपयोग होता है. दबका धागा 3000 रुपये किलो जबकि ऊनी धागा 1200 रुपये किलो तक का आता है. एक कुर्ते में 50 से 100 ग्राम धागे लगते हैं, जो डिजाइन पर निर्भर करता है.
अब तक ये कारीगर 30 से अधिक कुर्ते बना चुके हैं. इससे पहले वे बेंगलुरु में काम कर रहे थे, लेकिन ईद के सीजन को देखते हुए उदयपुर आए हैं. यहां करीब 25 कारीगरों की टीम कुर्ते-पायजामे की सिलाई में जुटी है.
मस्तान बाबा दरगाह पर रोजा इफ्तार 28 मार्च कोरानी रोड स्थित हजरत अब्दुर्ररउफ उर्फ मस्तान बाबा की दरगाह पर शुक्रवार, 28 मार्च (जुम्आतुल विदा) को सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन होगा. ख्वाजा मस्तान 28 ग्रुप के शाहबाज और शाहरूख विक्की ने बताया कि यह चौथी बार हो रही सामूहिक इफ्तारी में शहर के विभिन्न मोहल्लों से अकीदतमंद शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम दरगाह परिसर के महफिल खाने में होगा.
लैलतुल कद्र 27 और जुम्आतुल विदा 28 मार्च कोरमजान के आखिरी अशरे में आने वाली इबादत की खास रात लैलतुल कद्र 27 मार्च को मनाई जाएगी, जिसमें पूरी रात मस्जिदों में इबादत और मगफिरत की दुआएं की जाएंगी. वहीं, रमजान के आखिरी जुमे 28 मार्च को जुम्आतुल विदा की नमाज अदा की जाएगी. शहर की मस्जिदों में नमाजियों की संख्या को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 09:10 IST
homelifestyle
EID 2025: यूपी से आए कारीगर उदयपुर में बना रहे नक्काशीदार कुर्ता, इतनी है कीमत