Artists From Across The Country Connected On Rooftop App – रूफटॉप ऐप पर जुड़े देश भर से कलाकार

उस्ता कला में मुगल शैली के फूल और पत्तियों के परम्परागत डिजाइन उपयोग में लेते हैं। यह कहना था बीकानेर के युवा कलाकार मोहसिन रजा उस्ता का।

जयपुर। उस्ता कला में मुगल शैली के फूल और पत्तियों के परम्परागत डिजाइन उपयोग में लेते हैं। यह कहना था बीकानेर के युवा कलाकार मोहसिन रजा उस्ता का। वे शुक्रवार को भारत एवं राजस्थान की आर्टिस्ट कम्यूनिटी द सर्किल के लिए रूफटॉप एप पर आयोजित उस्ता आर्ट वर्कशॉप में प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। वर्कशॉप का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान स्टूडियो की सहायता से किया गया।
शुक्रवार को आयोजित होने वाली अन्य आर्ट वर्कशॉप्स
राजस्थान स्टूडियो की ओर से मुम्बई के सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट की शीला पुरोहित द्वारा मांडना फोक आर्ट, जयपुर की एमिटी यूनिवर्सिटी की ओर से गीतांजलि द्वारा क्विलिंग लैंप और मणिपाल यूनिवर्सिटी सान्या कुकरेजा द्वारा पेपर ज्वैलरी वर्कशॉप के लिए विशेष रूप से आयोजित वर्कशॉप्स में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। दिन में आयोजित अन्य वर्कशॉप्स में जयपुर के अतिरिक्त दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, फरीदाबाद, आगरा, सूरत, भोपाल, नैनीताल, राउरकेला, उदयपुर, जोधपुर, सीकर, पाली आदि शहरों से कलाकारों ने भाग लिया।