Sports
Snake entered the field during Lanka Premier League, Dinesh Karthik made fun of Bangladesh team | लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान में घुसा सांप, दिनेश कार्तिक ने कुछ इस तरह उड़ाया बांग्लादेश का मजाक

नई दिल्लीPublished: Jul 31, 2023 07:55:02 pm
गॉल द्वारा दिये गए 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला की टीम जब बल्लेबाजी कर रही तब चौथे ओवर के बाद मैदान पर सांप ने एंट्री मारी। उस दौरान धनंजय डिसिल्वा 4 और कुसल परेरा 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और ओवर बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन कर रहे थे। शकीब ने ही बल्लेबाज को सांप दिखाया और फिर अंपायर को भी इसके बारे में जानकारी दी गई।
लंका प्रीमियर लीग (LPL) के चौथे संस्करण का दूसरा मुकाबला गॉल टाइटंस और दांबुला ओरा के बीच खेला गया। यह रोमचक मुक़ाबला सुपर ओवर तक गया। जिसमें गॉल टाइटंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दांबुला ओरा को हरा दिया। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ। जिसके चलते सोशल मीडिया पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ट्रोल हो रही है।