Artists Showed Many Forms Of Ganpati With Their Art – कलाकारों ने अपनी कला से दिखाए गणपति के कई रूप

गणपति बप्पा के प्रति अपनी श्रृद्धा की

जयपुर।
जहां रा देश भगवान गणेश का त्योहार मना रहा है, वहीं कई कलाकार अपनी कला के जरिए गणपति बप्पा के प्रति अपनी श्रृद्धा व्यक्त कर रहे हैं। जयपुर के ख्याति प्राप्त मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक एक बेहतरीन कारीगरी कर के गणपति का क्ले मॉडल बनाया है। जिसमें गणेश जी को एक अलग अंदाज में पेश किया है।
आर्टिस्ट मुकेश प्रजापति ने अपनी शिल्प कला से माहौल को श्रीगणेशमय बना दिया है। उन्होंने ढाई इंच ऊंचे और तीन फीट चौड़े गणेशजी को कला के कई आयामों में रूपायित करने की कोशिश की है। कहा जाता है कि भगवान श्रीगणेश को युद्ध के लिए भगवान शिव ने उन्हें त्रिशूल और सर्प आशीर्वाद स्वरूप दिए ताकि वे असुरों का नाश कर सके। आर्टिस्ट मुकेश प्रजापति श्रीगणेश की इस मूर्तिशिल्प में उनके पसंदीदा लड्डुओं समेत उनकी सवारी चूहे और कार्तिकय की सवारी मोर को भी उत्कीर्ण किया है जो रियलिस्टक आर्ट क्ले मॉडल को सर्वांग रूप देता है। वहीं मस्तक पर मुकुट, गले समेत हाथ व पांव को पारंपरिक आभूषणों से अलंकृत किया है जो बेहद चित्ताकर्षक है। आर्टिस्ट मुकेश प्रजापति ने बताया कि उन्होंने हाथी पर सवार भगवान श्रीगणेशजी का मूर्तिशिल्प मार्बल में बनाया है जिसे वे वस्त्र मंत्रालय को नेशनल अवॉर्ड के लिए 15 सितम्बर को भिजवाएंगे।
जीवंत किया गणपति का नटखट बाल रूप
इस मूर्ति में नवरत्न ने गणपति के नटखट बाल रूप की छवि बनाई है। मूर्ति में गहनों को भी बड़े बारीकी से बनाया गया है इसमें वॉटर कलर का उपयोग किया गया है। अपनी इसी क्रिएटिविटी के कारण नवरत्न का नाम गिनीज बुक, लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।