Artists struggling with financial constraints# demand to solve problem | आर्थिक तंगी से जूझ रहे कलाकार, समस्याओं को दूर करने की मांग

आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (आर) के प्रतिनिधिमंडल ने कला और संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य और प्रमुख शासन सचिव कला व संस्कृति विभाग गायत्री राठौड़ से मिलकर उन्हें कलाकारों की समस्याओं से अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा।
जयपुर
Published: February 03, 2022 08:30:53 pm
जयपुर।
आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (आर) के प्रतिनिधिमंडल ने कला और संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य और प्रमुख शासन सचिव कला व संस्कृति विभाग गायत्री राठौड़ से मिलकर उन्हें कलाकारों की समस्याओं से अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा। झांकल ने उन्हें रंगमंच संवर्धन योजना में मिलने वाले अनुदान को नियमित करने, कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाली विभिन्न योजनाओं की कमेटियों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलाकारों को शामिल करने, रवींद्र मंच की बुकिंग दरों को कम किए जाने,रवींद्र मंच परिसर पर कलाकारों की सुविधा के लिए कैंटीन फिर से शुरू किए जाने की मांग की। उनका कहना था कि पिछले तीन साल से कोविड के कारण कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं फिर भी प्रशासन उन्हें अधिक सुविधाएं देने की जगह पूर्व में मिलने वाली सुविधाओं को बंद करता जा रहा है। कला संस्कृति विभाग की ओर से रंगमंच संवर्धन योजना में प्रति वर्ष संस्थाओं और कलाकारों को मिलने वाले अनुदान को 2 वर्षों से रोक दिया गया है। रवींद्र मंच की सांस्कृतिक और नाट्य बुकिंग दरों को बढ़ा दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल में आर के प्रदेश महासचिव के के कोहली,प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बबल, संगठन मंत्री राजीव मिश्रा व कार्यकारिणी सदस्य रिचा शामिल थे।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे कलाकार, समस्याओं को दूर करने की मांग
एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
राजस्थान सिन्धी अकादमी ने किया था प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 में आयोजित अखिल भारतीय और राज्य स्तरीय एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई है। अकादमी प्रशासक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर राजकोट की कौशल्या आहूजा की एकांकी ‘जिन्दगीअ जे हिन मोड तेÓ ने प्रथम, इन्दौर के नमोश तलरेजा की एकांकी ‘सिन्धियुनि जा बार सभेई होशियारÓ ने द्वितीय और आदिपुर के महेश खिलवाणी की एकांकी ‘रिटर्न गिफ्ट’ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार राज्य स्तर पर जयपुर डॉ.गायत्री की एकांकी ‘तड़ीपार’ ने प्रथम, जयपुर के गोबिन्दराम माया की एकांकी ‘संस्कार’ ने द्वितीय तथा जयपुर के ही रमेश रंगानी की एकांकी ‘डोही केरु आ’ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों के तहत अखिल भारतीय स्तर पर क्रमश: 5000रुपए, 4000 रुपए और 3000 रुपए और तथा राज्य स्तर पर क्रमश: 3000रुपए, 2500रुपए और 2000रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी।
अगली खबर