Entertainment
Arun govil deepika chikhalia and sunil laha reached Ayodhya when will hamare ram aayenge launched | ‘राम’ के साथ अयोध्या पहुंची ‘सीता’ और ‘लक्ष्मण’, जानें कब लांच होगा ‘हमारे राम आएंगे…’

मुंबईPublished: Jan 17, 2024 06:05:02 pm
अयोध्या के तमाम धार्मिक स्थलों पर ‘हमारे राम आएंगे…’ एल्बम की शूटिंग पूरी हो चली है। इस एल्बम के शूट के लिए और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी अयोध्या पहुंच चुके हैं।
लोगों के दिलों के अपनी एक्टिंग के दम पर राज करने वाले कलाकार अरुण गोविल समेत कई कलाकार होटल पार्क इन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बातें रखी। ‘हमारे राम आएंगे…’ एल्बम की शूटिंग पूरी करने के बाद कलाकारों ने यू ट्यूब प्लेटफार्म पर इसके लांच को लेकर भी जानकारी दी।