Arunachal Pradesh Road Accident Today: Vehicle Carrying Assam Labourers Fell Into Gorge, Many Dead | अरुणाचल में मातम: गहरी खाई में समाई गाड़ी, असम के 22 मजदूरों की मौत की आशंका, 13 शव बरामद

Last Updated:December 11, 2025, 15:00 IST
Arunachal Pradesh Road Accident: अरुणाचल प्रदेश के अनजाव जिले में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से भीषण हादसा हुआ है. इसमें असम के तिनसुकिया के रहने वाले 22 मजदूरों की मौत की आशंका है. अब तक 13 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि बाकी लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
AI की मदद से बनाई गई सांकेतिक तस्वीर.
ईटानगर/गुवाहाटी: अरुणाचल प्रदेश के अनजाव जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. इसकी खबर दुनिया को कई घंटों बाद मिली. यहां एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 22 लोगों के मारे जाने की आशंका है. अब तक रेस्क्यू टीम ने 13 शव बरामद कर लिए हैं. मरने वाले सभी लोग असम के तिनसुकिया जिले के दिहाड़ी मजदूर थे.
यह हादसा 9 दिसंबर की तड़के हुआ था. घटनास्थल इतना दुर्गम है कि वहां पहुंचने में ही करीब 18 घंटे का समय लगता है. इस खौफनाक हादसे का पता तब चला जब एक मजदूर, जो चमत्कारिक रूप से बच गया था, घायल हालत में पैदल चलकर कल एक कैंप तक पहुंचा. उसने ही प्रशासन को बताया कि उनकी गाड़ी खाई में गिर गई है. उसकी सूचना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अभी भी जारी है.
नोट: यह डेवलपिंग स्टोरी है. और जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.
About the AuthorDeepak Verma
दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 11, 2025, 14:19 IST
homenation
अरुणाचल: खाई में जा गिरी गाड़ी, असम के 22 मजदूरों की मौत की आशंका, 13 शव बरामद



