लखपति दीदी योजना से राजस्थान में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की मुख्यमंत्री की तारीफ

Last Updated:March 22, 2025, 14:53 IST
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान में महिला सशक्तिकरण और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘लखपति दीदी’ में …और पढ़ें
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात
हाइलाइट्स
शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदी योजना की तारीफ की.राजस्थान में 25 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य.ग्रीन एनर्जी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
Rajasthan News: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के दौरान उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण योजनाओं को राजस्थान में नए प्रयोगों के साथ प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं और महिला सशक्तिकरण के कामकाज को आगे बढ़ा रहे हैं.
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखपति दीदी बनाने के संकल्प को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगे बढ़ा रहे हैं और अभी तक 4 लाख लखपति दीदी बन चुके हैं. इसके साथ ही साथ शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 25 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है जो की महिला सशक्तिकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
प्रदेश में ग्रीन एनर्जी-विकास को बढ़ावाइसके अलावा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट लखपति दीदी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा नए प्रयोग और कॉन्सेप्ट लाने की तारीफ की और कहा कि वे प्रदेश में लखपति सोलर दीदी और लखपति पर्यटन दीदी बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि इससे एक ओर जहां महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में ग्रीन एनर्जी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
अन्य योजनाओं की भी तारीफ कीवहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के राजस्थान में बेहतर क्रियान्वयन की तारीफ करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके अंतर्गत अग्रिम अनुदान के 126 करोड़ के प्रस्ताव पर सहमति हो गई है और इस प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया है. राजस्थान में गरीबी खत्म करने के प्रदेश सरकार के लक्ष्य की भी केंद्रीय मंत्री ने तारीफ की. इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 20 लाख आवास का काम पूरा होने को लेकर सीएम के कार्यों की सराहना की.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 14:50 IST
homerajasthan
राजस्थान में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा, केंद्रीय मंत्री ने की सीएम की तारीफ