अरुंधति चौधरी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में गोल्ड जीता

कोटा. ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद कोटा की शान, अरुंधति चौधरी, सोमवार को कोटा पहुंची. रेलवे स्टेशन पर उनका फूल-मालाओं और नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया, स्टेशन से बाहर निकलते ही मीडिया से घिर चुकी अरुंधति ने मुस्कुराते हुए कहा, “कोटा लौटना हमेशा खास रहा है, लेकिन आज जो प्यार और सम्मान मिला है, वह मेरे लिए अविस्मरणीय है.”
अरुंधति ने महिलाओं के 70 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में उज्बेकिस्तान की अजीजा जोकीरोवा को 5-0 के अंतर से हराकर गोल्ड अपने नाम किया. डेढ़ साल की चोट और सर्जरी के बाद यह उनका सबसे दमदार कमबैक माना जा रहा है. उन्होंने कहा, “यह जीत मेरे लिए सिर्फ एक मेडल नहीं, बल्कि मेरी मेहनत, धैर्य और विश्वास की जीत है.”
सर्जरी के बाद की मुश्किलों ने मानसिक रूप से बनाया मजबूत
अरुंधति ने बताया कि सर्जरी के बाद की मुश्किलों ने उन्हें मानसिक रूप से और भी मजबूत बनाया. उन्होंने कहा, “रिकवरी के दौर ने मुझे नया जोश दिया. डॉक्टरों, परिवार और कोच ने मुझे हर पल सहारा दिया, आज कोटा लौटकर जो सम्मान मिला है, वह मेरे अंदर और ऊर्जा भर देता है.” अपनी उज्बेक प्रतिद्वंद्वी को लेकर अरुंधति ने कहा, “रिंग के बाहर वह बहुत अच्छी इंसान हैं, लेकिन रिंग में हम दोनों प्रतिद्वंद्वी होते हैं. हमने अच्छी फाइट की और बातचीत भी हुई, वह जर्मनी से भारत आकर मेरे साथ ट्रेनिंग और फाइट करेंगी. यह मेरे खेल के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.” अरुंधति ने बताया कि अब उनका ध्यान आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स पर है राष्ट्रीय चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स. उन्होंने कहा, “अगले साल लॉस एंजेलिस में पॉइंट्स जीतना बेहद महत्वपूर्ण होगा.”
अपने कोच के प्रेरक शब्दों को याद करते हुए उन्होंने कहा—“तू पहले भी चैंपियन थी, आज भी चैंपियन है.” यह वाक्य उनके हर चुनौती भरे पल में ताकत बनकर खड़ा रहा. महिलाओं को प्रेरित करते हुए अरुंधति ने कहा, “डरना नहीं है, कोशिश करनी है। खेल में केवल प्रयास ही सफलता की ओर ले जाता है.” अंत में कोटा के लोगों का धन्यवाद करते हुए अरुंधति ने कहा, “मैं अपने परिवार, कोच और कोटा के हर उस व्यक्ति की आभारी हूं, जिन्होंने मेरी जीत को अपनी जीत की तरह मनाया। आपका प्यार ही मेरी असली ताकत है.



