Entertainment
Arunoday Singh Birthday Left political background became an actor divorce due to dog fight | Arunoday Singh Birthday: सियासत की विरासत छोड़ बने हीरो, कुत्तों की लड़ाई के चलते पत्नी से ले लिया था तलाक

मुंबईPublished: Feb 16, 2024 07:46:49 am
अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) ने ‘अपहरण’ जैसी वेब सीरिज (Web Series) से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इस एक्टर की लाइफ फुल ड्रामा से भरी हुई है। उनके बर्थडे (Arunoday Singh Birthday) पर जानते हैं इन्होंने कैसे सियासी परिवार से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया।
एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) के जीवन की कहानी किसी मूवी की स्टोरी से कम नहीं है। उनका बॉलीवुड (Bollywood) में आना और उनकी पर्सनल लाइफ में हुई घटनाएं एकदम फिल्मी स्टाइल में घटित हुई हैं। 16 फरवरी को उनका जन्मदिन (Arunoday Singh Birthday) है। आइए जानते हैं कि कैसे एक सियासी घराने का लड़का बॉलीवुड में एक्टर बना?