Rajasthan
Arvind Jajda’s office inauguration today | छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय का उद्घाटन आज, छात्र शक्ति से रूबरू होंगे सीपी जोशी
जयपुरPublished: Apr 04, 2023 10:05:50 am
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी होंगे मुख्य अतिथि
छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय उद्घाटन आज
जयपुर। बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज राजस्थान विवि आएंगे। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद ये पहला मौका होगा जब सीपी जोशी छात्र शक्ति से रूबरू होंगे। मौका होगा राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय उद्घाटन का। जिसे छात्र शक्ति परामर्श समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। ये आयोजन विवि के घूमर पांडाल में सुबह सवा 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में सीपी जोशी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर करेंगे। इस दौरान एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी मुख्य वक्ता होंगे।