arvind kejriwal big claim on vasundhar raje shivraj singh chouhan regarding ed and pmla | ‘वसुंधरा-शिवराज बना लेते नई पार्टी…’, चुनावी भगदड़ के बीच केजरीवाल ने कर दिया बड़ा दावा

#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, “Today if we stop ED and abolish section 45 of PMLA, half of the politicians will leave BJP. They (ED) are the only agency responsible for the leaders joining the BJP. No one will join the BJP. Leaders like Shivraj Singh Chouhan and… pic.twitter.com/MxpV8ij1IW
— ANI (@ANI) February 18, 2024
क्या बोले केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि पीएमएलए की धारा 45 को हटा दिया जाए तो जो तांता बीजेपी की तरफ लगा हुआ है वह खत्म हो जाएगा। कोई भी भाजपा में शामिल नहीं होगा। भाजपा में शामिल होने के लिए ED एकमात्र एजेंसी है। अगर पीएमएलए की धारा खत्म कर दी गई तो कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं होगा और तो और शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे जैसे नेता भी अपनी अलग पार्टी बना लेंगे।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले देश भर के कई राज्यों के नेता बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में है। इनमें कई भाजपा और कांग्रेस के बड़े दिग्गज नाम भी है। चर्चाएं हैं कि राजस्थान और मध्यप्रदेश से कई बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं ED अब तक 6 से अधिक बार केजरीवाल को समन भेज चुकी है. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेंमत सोरेन भी ED की कस्टडी में हैं.