अरविंद केजरीवाल का मिशन पंजाब: 2027 चुनाव की तैयारी शुरू

Last Updated:February 10, 2025, 15:49 IST
Punjab Politics: दिल्ली चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए एक सीक्रेट प्लान तैयार किया है. साल 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में केजरीवाल इसी प्लान से कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी से…और पढ़ें
अरविंद केजरीवाल का पंजाब वाला प्लान.
हाइलाइट्स
केजरीवाल ने पंजाब के लिए सीक्रेट प्लान तैयार किया.AAP में बड़े बदलाव की तैयारी, नए चेहरे शामिल होंगे.केजरीवाल बिहार और मणिपुर में भी संगठन मजबूत करेंगे.
नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अरविंद केजरीवाल का मिशन पंजाब शुरू हो गया है. केजरीवाल साल 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से ही लग गए हैं. आप सुप्रीमो ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के दिए जख्म का बदला भी पंजाब में लेने का प्लान तैयार किया है. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी की वजह से ‘आप’ को कम से कम 14 सीटों पर नुकसान हुआ. हालांकि, दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही केजरीवाल मीडिया से दूरी बना रखा है. हां, दिल्ली हार के बाद बीते शनिवार को उनका एक वीडियो संदेश जरूर आया था. आप सूत्रों की मानें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल पंजाब को लेकर काफी डरे और चिंतित नजर आ रहे हैं. ऐसे में पार्टी के संगठन में बड़े बदलाव के साथ-साथ सीक्रेट प्लान तैयार कर रहे हैं.
आप सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल को लग रहा है कि आने वाले दिनों में पंजाब को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों भ्रामक खबरें जनता के सामने लाएगी. ऐसे में पंजाब के विधायकों के साथ-साथ वहां के नेताओं से संवाद करना जरूरी है. बता दें कि बीजेपी सहित विपक्षी पार्टियां दिल्ली चुनाव में आप की हार के बाद पंजाब से सीएम भगवंत मान की बदलने की बात कर रहे हैं. वहीं, आप नेताओं की मानें तो यह झूठी प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. ऐसे में बहुत जल्द पार्टी में बदलाव किए जाएंगे.
AAP के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में बदलाव?‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द ही पार्टी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक बुला सकते हैं. पार्टी की बैठक फरवरी के आखिरी या मार्च के पहले सप्ताह में बुलाई जा सकती है. आम आदमी पार्टी के पॉलिटिकल अपयर्स कमेटी में अभी 12 सदस्य हैं. इसमें अरविंद केजरीवाल के अलावा आतिषी, संदीप पाठक, दुर्गश पाठक, गोपाल राय, इमरान हुसैन,मनीष सिसोदिया, एनडी गुप्ता, पंकज गुप्ता, राघव चड्ढा, राखी बिड़लान और संजय सिंह हैं. लेकिन, कहा जा रहा है कि इसमें चार-पांच चेहरे बदले जाएंगे. इनकी जगह कुछ नए चेहरों की लाने की बात चल रही है. इसी तरह नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी के 31 सदस्यों में भी कई चेहरे बदले जा सकते हैं.
पंजाब के लिए बना ये प्लानआम आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल पंजाब के साथ-साथ बिहार में भी संगठन को मजबूत करना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी के तर्ज पर पूरे देश में घूमने की बात भी बोल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के स्लोगन देशभक्ति, ईमानदारी और इंसानियत के लिए केजरीवाल मणिपुर का भी दौरा कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी कई राज्यों के संगठन में भी बड़ा बदलाव कर सकती है.
आम आदमी पार्टी अगले छह महीने में राज्य स्तर से लकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करने जा रही है. पार्टी नेताओं की मानें तो आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी वर्गों का पार्टी में जगह दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि कुछ बड़े वकील, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को पार्टी में शामिल कराया जाए. आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के जो दाग लगे हैं, उसको धोने के लिए आने वाले दिनों में कोर्ट का भी सहारा लिया जा सकता है. इसके साथ ही कुछ वरिष्ठ नौकरशाहों का पार्टी में शामिल कराकर इस दाग को धोने की पार्टी कोशिश करेगी.
First Published :
February 10, 2025, 15:06 IST
homepunjab
दिल्ली हार के बाद AAP में बड़े बदलाव की तैयारी… पंजाब को लेकर केजरीवाल…