ED arrests 4 Vivo people including Chinese national in money laundering case | PMLA Case: Vivo पर ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चीनी नागरिक सहित 4 को किया गिरफ्तार

नई दिल्लीPublished: Oct 10, 2023 05:14:40 pm
ED arrested 4 Vivo associates: मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने एक चीनी नागरिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने छापेमारी में 10 लाख से ज्यादा की नगदी भी जब्त की है।
ED arrested 4 Vivo associates
ED arrested 4 Vivo associates: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलवार को कंपनी से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक चाइनीज नागरिक भी शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय ने इन लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग PMLA केस में अरेस्ट किया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में बीते वर्ष फरवरी में जांच शुरू की थी। ईडी ने अपने आरोप में कहा है कि चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारत में टैक्स से बचने के लिए 62,476 करोड़ रुपये ‘गैरकानूनी’ तरीके से चीन में भेजा था।