Entertainment
Arya 3 Antim Vaar trailer released Sushmita Sen becomes Arya who goes to kill herself | खुद को खत्म करने चली सुष्मिता सेन, Arya 3 का ट्रेलर रिलीज

मुंबईPublished: Jan 23, 2024 07:56:19 pm
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज Aarya 3 Antim Vaar का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में सुष्मिता जो कि सीरीज में आर्या की भूमिका में है। अपने सिर पर बंदूक रखी है। आइए जानते हैं आगे क्या होता है?
Aarya 3 Antim Vaar Trailer: सुष्मिता सेन खुद को खत्म करने की राह पर चल पड़ी हैं। अरे! चौकिए मत, हम बात कर रहे हैं सुष्मिता की वेब सिरिज ‘आर्या’ और उसकी कहानी की। ‘आर्या’ अपनी फाइनल सीजन के साथ वापसी कर रहा है। ‘आर्या’ सीजन 3 को दो हिस्सों में बांटा गया था। इसके शुरुआती 4 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। बाकी के एपिसोड जल्द ही रिलीज किए जाएगें। इन सब के बीच शो का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है। सीजन के फिनाले का नाम ‘Aarya 3 Antim Vaar’ रखा गया है।