Aryan International Children Film Festival will be organized in Jaipur from 28th.

अंकित राजपूत/जयपुर. जयपुर में सिनेमा को लेकर खूब उत्साह रहता है. ऐसे ही हर साल की तरह इस साल भी 28 से 30 अगस्त तक आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें स्कूल के बच्चों को 19 देशों की 36 फिल्में दिखाई जाएंगी. जिसमें जयपुर के 10 बड़े स्कूलों के ऑडिटोरियम में ये फिल्में दिखाई जाएंगी.
आपको बता दें इस बार ‘आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर’ में बच्चों के लिए 35 देशों से 547 फिल्मों की एंट्री प्राप्त हुई, जिनमें से जूरी ने 19 देशों की 36 फिल्में स्क्रीनिंग के लिए सिलेक्ट की है. इन सभी फिल्मों में कैटेगरी वाइज फिल्में हैं, जिनमें फीचर फिक्शन फिल्में, डॉक्यूमेंट्री फीचर, शॉर्ट फिल्में, मोबाइल फिल्में, वेब सीरीज, एड फिल्मे शामिल हैं, ये सभी फिल्में फेस्टिवल में बच्चों को दिखाई जाएंगी.
इन स्पेशल फिल्मों की जाएगी स्क्रीनिंगआपको बता दें कि आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर फिल्म देखने के साथ ही फेस्टिवल के दौरान देश-विदेश के फिल्मकार बच्चों के साथ फिल्म मेकिंग से लेकर अनेक फिल्मों से जुड़ी कला के मुद्दों और विषयों पर चर्चा भी करेंगे. इस बार फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल रूप में कई दिनों की बच्चों से जुड़ी हुई लोकप्रिय फिल्में हैं जिनमें रूस से एलेक्जेंडर गैलिबिन निर्देशित ‘माई हॉरिबल सिस, चेक गणराज्य से इवो माचरसेक निर्देशित ‘सीक्रेट्स ऑफ एन ओल्ड गन 2’ साथ ही स्पेन से एंटोनियो रोड्रिगेज कैबल के निर्देशन में बनी ‘एंड ऑफ ट्रिप सहारा’, तुर्की से मेहमत अली कोनार द्वारा निर्देशित ‘व्हेन द वॉलनट लीव्स टर्न येलो’, वियतनाम से हुएन थू माई द्वारा निर्देशित ‘ए फैजाइल फ्लावर’ और पाकिस्तान से उमैर नासिर अली के निर्देशन में बनी ‘नायाब’ फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी जानकारी जानने के लिए ICFF की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
Tags: Entertainment news., Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 17:30 IST