कोटा के आर्यन सिंह शक्तावत का राष्ट्रीय मंच पर परचम, 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में किया क्वालिफाई

Last Updated:December 27, 2025, 14:24 IST
68th National Shooting Championship : कोटा के होनहार निशानेबाज आर्यन सिंह शक्तावत ने 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में उनकी सफलता ने कोटा और राजस्थान का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है.
ख़बरें फटाफट
कोटा : राजस्थान के कोटा से एक और प्रतिभा ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. कोटा जिले के होनहार निशानेबाज आर्यन सिंह शक्तावत ने 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यह उपलब्धि न केवल आर्यन के कठिन परिश्रम का परिणाम है, बल्कि कोटा के उभरते खेल परिदृश्य की भी सशक्त पहचान बनकर सामने आई है.
आर्यन सिंह शक्तावत ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष) और 50 मीटर फ्री पिस्टल दोनों स्पर्धाओं में क्वालिफिकेशन हासिल किया. विशेष रूप से 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में उन्होंने 600 में से 516 अंकों का प्रभावशाली स्कोर दर्ज किया, जो उनकी तकनीकी दक्षता, मानसिक संतुलन और प्रतियोगी दबाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाता है. यह स्कोर राष्ट्रीय स्तर पर उनकी मजबूत दावेदारी को भी रेखांकित करता है.
राष्ट्रीय शूटिंग में चमके आर्यनआर्यन सिंह शक्तावत को पहले से ही एक राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित (Renowned) निशानेबाज के रूप में जाना जाता है. सीमित संसाधनों और चुनौतियों के बावजूद उन्होंने निरंतर अभ्यास, कठोर अनुशासन और अटूट आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाए. 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में उनका प्रदर्शन धैर्य, एकाग्रता और तकनीकी सटीकता का बेहतरीन उदाहरण रहा, जिसने चयनकर्ताओं और खेल विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया.
अपनी इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए आर्यन सिंह शक्तावत ने कहा“यह उपलब्धि मेरे लिए गर्व का क्षण है. इसके पीछे मेरे कोच का मार्गदर्शन, माता-पिता का निरंतर सहयोग और मित्रों का विश्वास सबसे बड़ी ताकत रहा है. इन सभी के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था.” उन्होंने आगे कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय टीम में चयनित होकर देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना है.
भारतीय टीम का लक्ष्य, आर्यन का हौसला बुलंदआर्यन की इस सफलता पर जिले भर के निशानेबाज़ों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है. खेल जगत से जुड़े लोगों ने इसे कोटा के युवाओं के लिए मोटिवेशनल उपलब्धि बताया है. प्रशिक्षकों का मानना है कि आर्यन जैसे खिलाड़ी यह साबित करते हैं कि सही मार्गदर्शन, निरंतर अभ्यास और मानसिक मजबूती के साथ राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता प्राप्त की जा सकती है.
कोटा के आर्यन बने युवाओं की प्रेरणाआज आर्यन सिंह शक्तावत कोटा ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. उनकी यह उपलब्धि यह संदेश देती है कि समर्पण, धैर्य और दृढ़ निश्चय के साथ कोई भी युवा अपने सपनों को साकार कर सकता है. आने वाले समय में खेल प्रेमियों को उनसे और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
First Published :
December 27, 2025, 14:24 IST
homerajasthan
कोटा के आर्यन सिंह ने नेशनल शूटिंग ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई किया



