दिखने में जितना सुंदर, उतना ही बदनाम! फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, फूल-पत्ते हैं आयुर्वेद का छुपा खजाना – Madhya Pradesh News

कनेर के फायदे: गांव-कस्बों में आपने कनेर का पेड़ ज़रूर देखा होगा. पीले, सफेद या गुलाबी फूल… देखने में जितना सुंदर, उतना ही बदनाम. लोग इसे ‘पीला ज़हर’ कहते हैं, क्योंकि गलत इस्तेमाल जानलेवा हो सकता है. लेकिन सच ये है कि सही जानकारी और सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यही कनेर आयुर्वेद में दवा बन जाता है. डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ, जो रीवा आयुर्वेद हॉस्पिटल के डीन हैं, बताते हैं कि कनेर के फूल ही नहीं, उसके पत्ते भी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. बस फर्क इतना है कि जानकारी होनी चाहिए.
कनेर के पत्ते क्यों हैं खास?
कनेर के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यही वजह है कि पुराने समय से लोग इनका इस्तेमाल दर्द, खुजली और त्वचा रोगों में करते आ रहे हैं.
दाद-खुजली में कैसे करता है कमाल
अगर दाद या खुजली लंबे समय से पीछा नहीं छोड़ रही, तो कनेर के पत्ते राहत दे सकते हैं. तरीका सीधा है कनेर के पत्तों को नारियल तेल में धीमी आंच पर पकाएं, ठंडा होने पर छान लें और प्रभावित जगह पर लगाएं. लंबे समय तक नियमित इस्तेमाल से दाद की जलन, खुजली और दाग कम होने लगते हैं.
जोड़ों के दर्द में दे आराम
घुटनों, कमर या कंधे का दर्द हो तो कनेर का लेप आज़माया जाता है. ताज़ी पत्तियां पीसें, उसमें थोड़ा जैतून का तेल मिलाकर हल्का गर्म करें और दर्द वाली जगह पर मालिश करें. धीरे-धीरे सूजन कम होती है और अंदर से सुकून मिलता है.
पुराने घाव भी भरने में मददगार
पुराना ज़ख्म जो भरने का नाम नहीं ले रहा? कनेर के पत्तों को पीसकर उसमें थोड़ा एलोवेरा मिलाएं और घाव पर लगाएं. इसके एंटी-सेप्टिक गुण नई त्वचा बनने में मदद करते हैं.
कीड़े-मकौड़े के काटने पर राहत
मच्छर, चींटी या किसी कीड़े के काटने से हुई खुजली और जलन में कनेर के पत्ते काम आते हैं. पत्तों को नारियल तेल में पकाएं, उसमें थोड़ी काली मिर्च मिलाएं और हल्का-सा लगा लें रैशेज और खुजली में जल्दी राहत मिलती है.
ज़रूरी चेतावनी
कनेर ज़हरीला पौधा है. इसे कभी भी खाने में इस्तेमाल न करें और बिना जानकारी ज्यादा मात्रा में प्रयोग न करें. किसी गंभीर समस्या में डॉक्टर की सलाह ज़रूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



