World

मानो धरती पर परमाणु विस्फोट हुआ हो, अंतरिक्ष से दिखीं ब्लास्ट की तस्वीरें, देखकर नहीं होगा यकीन

Science News. अंतरिक्ष से धरती की वायुमंडल में रोजाना हजारों एस्ट्रॉयड प्रवेश करते रहते हैं. लेकिन, कभी-कभार ही ऐसा हो पता है, जिसकी शानदार तस्वीर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के पास पहुंच पाता है. हाल ही में नासा एक अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक ने धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने के दौरान एक एस्ट्रॉयड की विस्फोट की एक शानदार तस्वीर अपने कमरे में कैद किया है. अंतरिक्ष यात्री की एस्ट्रॉयड की वीडियो देखकर लगेगा कि मानों धरती पर परमाणु विस्फोट हुआ हो.

आपको बताते चलें कि डोमिनिक फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) हैं और स्पेस की स्टडी कर रहे हैं. वह रात में ‘कपोल विंडो’ से पृथ्वी की तस्वीर ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने तेज चमकते हुए पिंड की तस्वीर कैप्चर की. उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से एक उल्का पिंड है.

आपको बताते चले कि जब उल्का पिंड धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते हैं तो वहां पर पहले से मौजूद धूलकण से घर्षण की वजह से उनके अंदर विस्फोट होता है. इसके वजह से उनके अंदर से बहुत तेज प्रकाश निकलता है. उन्होंने इस क्षण को टाइमलेप्स में कैद किया है.

I showed this to a couple of friends yesterday to see what they thought. They both thought it was a meteor exploding in the atmosphere – a rather bright one called a bolide. Timelapse is slowed down to one frame per second for you to see it streaking and then exploding.

If you… pic.twitter.com/tn2KmWgnoE

— Matthew Dominick (@dominickmatthew) September 3, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj