Harmanpreet Kaur get tattoo on her arm of world cup trophy: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी का टैटू बनवाया

Last Updated:November 05, 2025, 16:06 IST
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी का टैटू अपने शरीर पर गुदवा लिया है. हरमनप्रीत ने अपनी बाजू पर विश्व कप का टैटू बनाया है. इस तरह भारतीय महिला टीम की कप्तान से विश्व कप की ट्रॉफी एक पल के भी दूर नहीं होगा.
हरमनप्रीत कौर ने अपनी बांह पर बनाया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू
नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी जीती. टीम इंडिया का विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला था.खिताबी मैच में भारतीय टीम ने 52 रनों से जीत हासिल की. विश्व कप की ट्रॉफी जीतने के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक ऐसा काम किया जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल हरमनप्रीत कौर ने चैंपियन बनते ही अपनी बांह पर विश्व कप की ट्रॉफी का एक खास टैटू करवाया है. हरमन ने अपने इस टैटू का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टैटू के फोटो के साथ हरमनप्रीत कौर ने कैप्शन में लिखा, “हमेशा के लिए दिल में बस जाओगे, पहले दिन से तुम्हारा इंतजार कर रही थी और अब मैं तुम्हें हर सुबह देखूंगी और तुम्हारा आभारी रहूंगी.”
भारतीय टीम के 52 साल का इंतजार खत्म
आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब जीतते ही भारतीय टीम के 52 सालों का इंतजार भी खत्म हो गया. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर भारत के लिए आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के वाली पहली महिला कप्तान बनी हैं. टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर पूरे देश में जश्न का माहौल है और विश्व चैंपियन बेटियों को हर कोई बधाई दे रहा है.
फाइनल में थम गई थी सांसें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उस समय सबकी सांसें थम गई थी जब लौरा वोल्वार्ड्ट ने शतक लगाया. हालांकि, साउथ अफ्रीकी कप्तान 101 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद तो टीम इंडिया ने फिर कोई मौका नहीं गंवाया. इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान 298 रन का स्कोर खड़ा किया था, इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन बनाकर सिमट गई, जिससे भारत ने 52 रन से मैच जीता.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 05, 2025, 16:06 IST
homecricket
मरते दम तक हरमनप्रीत से जुड़ी रहेगी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, किया है ये खास काम



