2026 आते ही जेब पर वार! राजस्थान में कॉमर्शियल गैस के दाम बढ़ने से हड़कंप

Last Updated:January 01, 2026, 19:36 IST
Commercial gas prices have increased in Rajasthan : न्यू ईयर 2026 की शुरुआत राजस्थान में जश्न के साथ-साथ महंगाई की दस्तक से हुई है. नए साल के पहले ही दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगे हो गए, जिससे होटल, ढाबा और कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत दी गई है.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान में आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 111 रुपए की बढ़ोतर की गई हैं।
जयपुर : न्यू ईयर 2026 पर पूरे राजस्थान में जश्न का माहौल है, 1 जनवरी से कई बदलाव भी शुरू होंगे, ऐसे ही न्यू ईयर पर राजस्थान में सबसे पहले 2026 की शुरुआत इस बार महंगाई के साथ हुई है क्योंकि राजस्थान में पेट्रोलियम कंपनियों ने आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी की है. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 856.50 रुपए में ही मिलेंगे. यह बढ़ोतरी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडरों में हुई है. जिनकी डिमांड बाजारों में सबसे ज्यादा रहती है. लेकिन इस बार साल के शुरूआत में ही बढ़ोतरी देखने को मिली है.
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अनुसार कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के अनुसार राजस्थान में आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 111 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद अब बाजारों में यह सिलेंडर 1608.50 रुपए की जगह 1719.50 रुपए में मिलेगा. जबकि पिछले साल के आखरी महिने में कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 10 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की थी. आपको बता दें राजस्थान में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी या बढ़ोतरी उपभोक्ता की खपत, डिमांड और गैस उत्पादन के हिसाब से होती रहती है. जिसके लिए हर महिने में रिव्यू मीटिंग होती है.
2025 में इस प्रकार सिलेंडरों की कीमत में हुई थी बढ़ोतरी और कटौती अगर बात करें 2025 में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी और कटौती की तो इससे पहले पिछले वर्ष में जनवरी से दिसंबर तक कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर ऑवरऑल 200 रुपए से भी ज्यादा सस्ता कर दिया था. जिसमें दिसम्बर माह में कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों पर 15 रुपए की बढ़ोतरी की थी लेकिन इस महिने 5 रूपए की कटौती की गई हैं. अगर बात करें पिछले चार महिने के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों की तों सितंबर महिने में कॉमर्शियल गैस पर 51 रुपए की कटौती की थी, जबकि अगस्त में 34 रुपए और जुलाई में 58 रुपए की कमी की थी. जिसके बाद अब नवम्बर महिने में लगातार चौथीं बार 5 रूपए की कटौती की गई है. वहीं अगर इस पूरे साल की बात करें तो कंपनियों ने मई में 24.50 रुपए, अप्रैल में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कटौती की थी.
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहींराजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर के अलावा घरेलू उपयोग के सिलेंडरों कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत 856.50 रुपए है वहीं, राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शनधारियों को रियायती दर पर सिलेंडर के साथ सब्सिडी मिल रही है. आपको बता दें राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है. लेकिन वैडिंग और सर्दियों के सीजन में घरेलू उपयोग से ज्यादा कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की बाजारों में डिमांड रहती है. क्योंकि सामान्य रूप से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किलों का होता है, जो सामान्य घरेलू सिलेंडर से बड़ा होता है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 01, 2026, 19:36 IST
homerajasthan
राजस्थान: न्यू ईयर 2026 पर कॉमर्शियल गैस महंगी, घरेलू कीमत स्थिर



