National

अजित पवार के मीटिंग हॉल में आते ही कुर्सी छोड़ खड़े हो गए चाचा शरद पवार, बेटी सुप्र‍िया सुले बोलीं- उनके पिता ने… – sharad pawar standup when ncp chief ajit pawar enter into meeting hall know what supriya sule say

पुणे. महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव अब समीप है. इसे देखते हुए प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आ गई है. विभिन्‍न दलों के नेताओं के बीच मिलने-जुलने के मामले बढ़ गए हैं. महाराष्‍ट्र में मुख्‍य तौर दो धड़े हैं- महायुति और महाअघाड़ी. महायुति में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. वहीं, महाअघाड़ी में प्रमुख रूप से कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद गुट) शामिल हैं. महाराष्‍ट्र में शनिवार को एक दिलचस्‍प घटना हुई, जिसकी राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, अजित पवार और शरद पवार जिला विकास परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए पुणे पहुंचे थे. बता दें कि अजित पवार यहां के गार्जियन मिनिस्‍टर हैं. इस नाते वही विकास परिषद बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे थे. अजित पवार जैसे ही मीटिंग रूम में पहुंचे वहां पहले से बैठे शरद पवार अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए.

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रस पार्टी (SP गुट) प्रमुख शरद पवार शनिवार को पुणे में एक आधिकारिक बैठक में उस समय सम्मान व्यक्त करते हुए खड़े हो गए जब उनका अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से आमना-सामना हुआ. शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि उनके पिता ने प्रोटोकॉल का पालन किया और सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा पेश उदाहरण को फॉलो करने की सलाह दी. बता दें कि गार्जियन मिनिस्‍टर होने के नाते अजित पवार बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे थे.

पवार फैमली में सुलह! अज‍ित की मीटिंग में हिस्‍सा लेने पहुंचे चाचा शरद पवार, चुनाव से पहले बदलेगा सियासी गणित?

क्‍या बोलीं सुप्र‍िया सुले?राज्यसभा सदस्य के रूप में 83 वर्षीय शरद पवार ने यहां जिला योजना और विकास परिषद की एक बैठक में भाग लिया था. अजित पवार जैसे ही अंदर आए वरिष्ठ नेता पवार और बैठक में हिस्‍सा लेने आए अन्‍य लोग अध्‍यक्ष के सम्‍मान में खड़े हो गए. अजित पवार ने जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में बैठक की अध्यक्षता की. सुले ने शनिवार शाम को पिंपरी चिंचवाड में अपनी पार्टी की रैली में कहा, ‘वह (शरद पवार) प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए खड़े हुए और सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.’

चाचा-भतीजे में राजनीतिक टसलचाचा शरद पवार और अजित पवार में राजनीतिक विरासत को लेकर टसल की बात किसी से छिपी नहीं है. दरअसल, अजित पवार राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर अपना वर्चस्‍व चाहते थे, लेकिन शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले को अपना राजनीतिक उत्‍तराधिकारी बना दिया. इससे नाराज अजित पवार ने NCP को तोड़ दिया. विधायकों की संख्‍या के आधार पर अजित पवार को NCP का अध्‍यक्ष मान लिया गया. दूसरी तरफ, शरद पवार को दूसरी पार्टी का गठन करना पड़ा. अब चाचा-भतीजे के साथ आने की कयासबाजी जोरों पर है.

Tags: Ajit Pawar, Pune news, Sharad pawar

FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 23:12 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj