जयपुर हादसे की सुनते ही अमित शाह ने घुमाया फोन, दूसरी तरफ थे CM साहब, जानें क्या-क्या कहा?

जयपुर में केमिकल लड़े वाहन में लगी आग से कई गाड़ियां जल गई. अभी तक हादसे में तेईस से अधिक वाहनों के जलने की खबर है. साथ ही मरने वालों की आधिकारिक संख्या अभी आठ बताई जा रही है. इसमें से पांच बॉडीज को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. बताया जा रहा है कि कुछ लाशें इतनी बुरी तरह जली हैं कि उन्हें उठाने में ही काफी दिक्कत हो रही है. इस बीच हादसे के बाद कई नेताओं ने घटना पर दुख जताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
अमित शाह को जैसे ही सुबह हादसे की जानकारी हुई, उन्होने तुरंत सीएम भजनलाल शर्मा को कॉल लगाकर पूरे मामले की अपडेट ली. सोशल मीडिया साइट एक्स पर किये गए ट्वीट में अमित शाह ने लिखा कि “राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjpजी से बात हुई. स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं”.
सचिन पायलट ने भी जताई संवेदनाहादसे के बाद सचिन पायलट ने भी भांकरोटा अग्निकांड मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने से हुए हृदयविदारक हादसे में कई लोगों की मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
पूर्व सीएम ने लिखा ऐसा पोस्टपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भांकरोटा अग्निकांड पर सोशल मीडिया के जरिये दुःख जताया. उन्होंने लिखा कि “जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है. इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है. मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 11:14 IST