छठ गीत का जैसे ही हुआ जिक्र शारदा सिन्हा के चेहरे पर आयी मुस्कान, दिल्ली एम्स पहुंचे अश्विनी चौबे ने बताई पूरी बात
पटना. पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित देश भर में प्रसिद्ध बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है. कुछ दिनों पहले उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. शारदा सिन्हा का इलाज एम्स के आइसीयू में चल रहा है. एकतरफ जहां बिहार-यूपी समेत देश भर में कई जगहों पर छठ व्रत को लेकर तैयारी चल राजीव है. वहीं दूसरी ओर छठ पर्व के गीतों के माध्यम से सभी के दिलों पर राज करनेवाली शारदा सिन्हा की तबीयत की चिंता भी सबको है. वहीं इसी बीच जब ICU में उनके पास छठ गीत का जिक्र किया गया तो उन्होंने किस तरह प्रतिक्रिया दी, इसका जिक्र भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने उनसे हुई मुलाकात के बाद किया है.
दरअसल रविवार को भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे दिल्ली एम्स पहुंचे और शारदा सिन्हा का हाल जाना. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है. फेसबुक पोस्ट पर अश्विनी चौबे ने लिखा है
आज एम्स नई दिल्ली में अत्यंत पारिवारिक स्वर कोकिला पद्म भूषण डॉ० श्रीमती शारदा सिन्हा जी से आई.सी.यू में मिलकर उनका कुशल क्षेम लिया . वे प्रसन्नचित मुद्रा में मुझसे बात कर बहुत सुकून महसूस कर रही थी और जब मैंने छठी मईया के गीत की बात की तो उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी. डॉ० प्रोफेसर एम.श्रीनिवास एवं वरिष्ठ चिकित्सकों के टीम डॉ० प्रोफेसर राजा प्रामाणिक (मेडिकल ऑनकोलॉजी) के साथ चल रहे सघन चिकित्सा पर विचार विमर्श किया. चिकित्सकों ने पहले से बेहतर स्थिति बताया और लगातार निदेशक द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. श्रीमती शारदा सिन्हा जी के पुत्र गायक अंशुमान भी साथ थे. छठी मईया के आशीर्वाद एवं करोड़ों शुभचिंतकों के प्रार्थना से जल्द स्वस्थ्य होकर वह हम सभी के बीच शीघ्र लौटेंगी.
शारदा सिन्हा जी की स्थिति पहले से बेहतर: अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे ने बताया कि एम्स में डॉ. एम श्रीनिवास और इनके साथ सीनियर डॉक्टर्स की एक मेडिकल टीम और डॉ. राजा प्रामाणिक शारदा सिन्हा के इलाज में लगे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि शारदा सिन्हा की स्थिति बेहतर है और लगातार एम्स के डॉक्टर्स मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शारदा सिन्हा की देखरेख में उनके पुत्र अंशुमान भी लगे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों शारदा सिन्हा के पति का निधन ब्रेन हेमरेज होने के कारण हो गया था.
छठ पर्व के अवसर पर लोग सुनते हैं शारदा सिन्हा के गाए हुए गीत
दरअसल छठ पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे शारदा सिन्हा के गाये गीतों की धुन सुनाई देने लगी है. खासकर बिहार में शारदा सिन्हा के गाये छठ गीतों की धूम हर साल की तरह शुरू हो गयी है. लोगों के होठों पर भी हो दीनानाथ…, उठा सुरुज भइले बिहान समेत शारदा सिन्हा के गाए कई गीत आने लगे हैं. लेकिनम, इस बीच 2 दिन पहले खबर सामने आयी कि शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गयी है और वो दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. इस खबर ने उनके प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया है. शनिवार सुबह उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही अधिक खराब हो गयी थी. मीडिया में खबरे आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तक ने दिल्ली एम्स के डायरेक्टर को फोन कर शारदा सिन्हा का हालचाल जाना था और बेहतर इलाज के प्रबंध का निर्देश भी दिया.
Tags: Bihar News, Chhath Puja, Delhi AIIMS, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 09:41 IST