सिनेमा हॉल में पहुंचते ही एक्ट्रेस के साथ हुई थी गंदी हरकत, चीखते ही बौखला उठे थे शशि कपूर

Last Updated:April 15, 2025, 20:00 IST
फिल्मी दुनिया की वो ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान जो ना सिर्फ टैलेंटेड और बिंदास बल्कि अपने कर्वी फिगर को लेकर भी चर्चा में रहा करती थीं. राज कपूर की एक फिल्म में तो उन्होंने ऐसा किरदार निभाया था कि लोग हक्के बक्क…और पढ़ें
आज भी फिल्म को भूल नहीं पाए लोग
हाइलाइट्स
जीनत अमान के साथ फिल्म स्क्रीनिंग में बदसलूकी हुई.शशि कपूर ने जीनत की चीख सुनकर गुस्से में भीड़ को धमकाया.राज कपूर ने पहले हेमा मालिनी को चुना था, बाद में जीनत को मौका मिला.
नई दिल्ली. जीनत अमान ने अपने करियर की शुरुआत में ही भले ही छोटे छोटे रोल निभाए थे. लेकिन असली पहचान उन्हें देवानंद और अलावा मुमताज की फिल्म ‘हरे रामा हर कृष्णा’ से मिली थी. साल 1978 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’की स्क्रीनिंग में तो एक्ट्रेस के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया था. एक फैंस ने उनके साथ बहुत बद्तमीजी की थी.
साल 1978 में आई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में काम पाना जीनत के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. फिल्म के एक गाने को लेकर उस दौरान काफी हंगामा हुआ था. इस गाने को बैन करने तक की नौबत आ गई थी. मॉर्डन लुक वाली एक्ट्रेस के लिए फिल्म में रूपा का किरदार निभाना भी कोई आसान काम नहीं था.
अपने रोल से इस एक्ट्रेस ने तहलका मचा दिया था, मुंबई लोकल ट्रेन में हो गई थीं छेड़छाड़ का शिकार – हिंदी
जिद करके राज कपूर से छीना था रोलफिल्म में ‘रूपा’ का किरदार निभाने के लिए राज कपूर जीनत को नहीं लेना चाहते थे. क्योंकि उनका मॉर्डन लुक रूपा के रोल के लिए सही नही था. लेकिन इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है कि सुपरहिट एक्ट्रेस होते हुए भी राज उन्हें फिल्म में नहीं ले रहे थे. लेकिन बाद में रूपा का अवतार लेकर राज कपूर के घर पहुंच गई थीं और राज का दिल जीत लिया. इसके बाद ही उन्हें फिल्म में रूपा का किरदार निभाने का मौका मिला था.
फिल्म की स्क्रीनिंग में फैंस ने की थी गंदी हरकतजीनत अमान और शशि कपूर स्टारर फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के रिलीज के दौरान दिल्ली के कनॉट प्लेस में फेमस सिनेमा ह़ॉल रीगल में इसकी स्क्रीनिंग हुई थी. लेकिन भीड़ में जब शशि और जीनत सिनेमाघर पहुंचे तो फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया. खचाखच भीड़ थी, हर कोई फिल्म की हीरोइन को करीब से देखना चाहता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीड़भाड़ के दौरान किसी छिछोरे शख्स ने जीनत को चिकोटी काट ली. जीनत चूटी काटते ही तिलमिला उठी थी. उन्होंने ये गंदी हरकत करने वाले को देखना की कोशिश की लेकिन भीड़ में पता नहीं चला.
हेमा मालिनी थी फिल्म की पहली पसंदराज कपूर ने हेमा मालिनी को चुना था. लेकिन एक्ट्रेस बिना बताए ही इस किरदार से डरकर स्टूडियो छोड़कर भाग गई थी. तब राज कपूर सारा माजरा समझ गए थे कि वह ये फिल्म नहीं करना चाहती. इसके बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए किसी दूसरी लड़की की तलाश शुरू कर दी थी. इसके बाद ये ऑफर उन्होंने जीनत अमान को दिया. जीनत ने रूप में किरदार में खूब वाहवाही लूटी और फिल्म में अपने किरदार में जान फूंक दी. जीनत अमान ने हामी दे दी.
बता दें कि जिस वक्त जिस दौरान एक्ट्रेस के साथ ये गंदी हरकत हुई उस वक्त जीनत की चीख सुनते ही शशि कपूर गुस्से से आग बबूला हो गए थे. उन्हें अहसास हो गया था कि कुछ गलत हुआ है. उन्होंने चिल्लाते हुए भीड़ में मौजूद लोगों को धमकाते हुए कहा था कि ‘काबू में रहिए वर्ना हम अभी के अभी वापस लौट जाएंगे’.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 15, 2025, 20:00 IST
homeentertainment
खूबसूरत हसीना को देखते ही बेकाबू हो गया शख्स, थिएटर में गूंज उठी एक्ट्रेस…