सुबह-सुबह नल खोलते ही उड़े होश, सप्लाई पानी में आई ऐसी चीज, टंकी खोलते ही दिखी घिनौनी चीज!
गर्मियों का सीजन आते ही इलाके में अक्सर पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. राजस्थान के कई इलाकों में पानी की दिक्क्तें शुरू हो गई है. तेज धूप की वजह से पानी सूखने लगता है और जलस्तर नीचे की तरफ भागने लगता है. ऐसे में लोगों के घर की बोरिंग फेल हो जाती है. यही वजह से है कि ज्यादातर घरों में सप्लाई पानी का कनेक्शन भी लगाया गया है. लेकिन गढ़बसई में जलविभाग की बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है.
सुबह जब लोगों ने सप्लाई पानी भरने के लिए नल खोला तो हैरान रह गए. पानी से उन्हें बाल मिले. पहले तो लोग समझ ही नहीं पाए कि पानी पर तैर रही चीज आखिर क्या है? लेकिन जब गौर से देखा तो पता चला कि वो बंदर का बाल है. ये देखने के बाद सबके होश उड़ गए. लोग एक साथ उस टंकी पर गए, जहां से ये पानी सप्लाई किया जा रहा था. पानी की टंकी का ढक्कन उठाते ही सभी नाक बंद कर भागने लगे. अंदर झांका तो सबकी रुह कांप गई.
अंदर मरे थे दो बंदरजब ग्रामीणों ने पानी की टंकी का ढक्कन खोला तो उनके होश उड़ गए. अंदर दो बंदर मरे पड़े थे. ये देखने के बाद ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. साथ ही गांव के सरपंच को भी सूचित किया गया. अंदर से एक बड़ा बंदर और उसका बच्चा निकाला गया. शव सड़ चुका था कर उसके बॉडी से बाल हट गए थे. यही बाल नल के पानी से निकल रहा था.
कई दिनों से पी रहे थे पानीशव की हालत देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि बंदर कई दिनों पहले ही टंकी में मर गए थे. अब बाल मिलने की वजह से इस मामले का खुलासा हुआ. यानी इतने दिनों से लोग इसी दूषित पानी को पी रहे थे. इस टंकी से चालीस घरों में पानी भेजा जाता है. टंकी के ऊपर जाल भी लगा हुआ है. इसके बाद भी बंदर अंदर कैसे चले गए, ये सोचने की बात है. फिलहाल इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाई का भरोसा दिलाया गया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.
Tags: Ajab Gajab, Alwar News, Khabre jara hatke, OMG News, OMG Video, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 11:35 IST