पिंक सिटी में घर बनाने का सपना हो सकता है साकार, JDA ला रहा है 3 हाउसिंग स्कीम, चेक कर लें डिटेल

जयपुर. राजधानी जयपुर में अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए जल्द ही जयपुर विकास प्राधिकरण जल्द ही आवासीय योजना लॉन्च करने वाली है. तीन आवासीय योजनाओं को लाने की तैयारी है. जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा, यमुना, सरस्वती नाम से आवासीय योजनाएं अगले माह तक लॉन्च हो सकती है. इन योजनाओं को राजस्थान दिवस के अवसर पर लॉन्च करने की तैयारी चल रही है, लेकिन जेडीए के अधिकारियों के अनुसार 2 योजनाओं का रेरा रजिस्ट्रेशन नहीं होने से लांचिंग में समय लग रह है. जेडीए रेरा पूरा होते ही एक साथ तीनों आवासीय योजनाओं के लिए अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कि जाएगी.
आपको बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ये तीनों आवासीय योजनाएं चाकसू, दौलतपुरा और बस्सी के इलाके में लाई जा रही है और इसमें लोगों को 775 भूखंडों में 11000 से 15500 प्रति वर्ग. मी. की आरक्षित दर पर भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित होंगे. आपको बता दें कि राजस्थान बजट के बाद से ही इन आवासीय योजनाओं को लाॅन्च करने की तैयारी चल रही थी, जिसे अब अप्रैल माह में लाॅन्च किया जाएगा. इन योजनाओं में अलग-अलग श्रेणी के लिए 50 से 110% प्रति वर्गमीटर के दर से भूखंड आवंटन किया जाएंगे.
सरस्वती विहार योजना में है सबसे ज्यादा भूखंड
आपको बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा तीन प्रमुख आवासीय योजनाओं में जयपुर-सीकर रोड पर बैनाड़ दौलतपुरा स्थित रामपुरा डाबड़ी दौलपुरा में सरस्वती विहार में लोगों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इन तीनों योजनाओं यह सबसे बड़ी योजना है, जिसमें लोगों को 313 भूखंड आवंटित होंगे. इस योजना के लिए JDA द्वारा रिजर्व प्राइस 11 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी जाएगी. योजना में अलग-अलग कैटेगरी के भूखंड आवंटित होंगे, जिसमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 95, एलआईजी में 74, एमआईजी-ए 66, एमआईजी-बी में 48 और एचआईजी श्रेणी में 30 भूखंड होंगे. इस योजना के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रेरा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द पूरी हो जाएगी.
बस्सी कस्बे में लांच होगी गंगा विहार योजना
जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन प्रमुख आवासीय योजनाओं में दूसरी योजना जयपुर से 20 किलोमीटर दूर स्थित बस्सी कस्बे लाॅन्च की जाएगी. आपको बता दें कि इस योजना में लोगों को 231 भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इस योजना में भी अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से लोगों को भूखंड आवंटित होंगे, जिसमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 131, एलाईजी 36, एमाआईजी-ए में 65 भूखंड होंगे. जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस योजना में आरक्षित दर 14 हजार प्रति वर्गमीटर रहेगी. इस योजना के लिए इसका रेरा रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
चाकसू कस्बे में लाॅन्च होगी यमुना विहार योजना
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दौलपुरा और बस्सी के अलावा तीसरी आवासीय योजना जयपुर में जोन-14 में टोक रोड पर चाकसू कस्बे के नजदीक यमुना विहार आवासीय योजना लॉन्च की जाएगी. जिसमें लोगों को 232 भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इस योजना में रिजर्व दर 15,500 रुपए होगी. इस योजना में भी लोगों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से भूखंड आवंटित किए जाएंगे, जिसमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 43, एलआईजी श्रेणी के 66, एमआईजी ए 74, एमआईजी-बी-11 और एचआईजी श्रेणी में 38 भूखंड होंगे. इस योजना के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा फिलहाल रेरा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है जो जल्द पूरी हो जाएगी.