जीतते ही कंगना रनौत ने PM Modi पर कही बड़ी बात- ‘ये जीत सनातन की है, मंडी के…’
नई दिल्ली: लोक सभा इलेक्शन 2024 में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की है. एक्ट्रेस से पॉलीटिशियन बनी कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर जीत के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्हें अपनी जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आस्था की जीत बताया. उन्होंने पीएम मोदी के साथ तस्वीरों का कोलाज साझा किया.
कंगना रनौत ने खुशी जताते हुए कैप्शन में लिखा, ‘समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.’ एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल हो गया है, जिस पर घंटे भर के अंदर पौने दो लाख के करीब लाइक्स आ गए हैं.
(फोटो साभार: Instagram@bjp4himachal)
कंगना रनौत को जीत पर मिले हजारों बधाई संदेशकंगना रनौत की जीत की खुशी में एक यूजर लिखता है, ‘यह जीत सनातन धर्म की है. जय श्री राम.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘बहुत बहुत बधाई रानी साहिबा. राजनीति के आपके हसीन सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं.’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा. जय सिया राम. हार्दिक शुभकामनाएं.’ एक्ट्रेस के हजारों फैंस कमेंट करके बधाई दे रहे हैं.
कंगना रनौत को मिले 524079 वोटकंगना ने सुबह नतीजे आने से पहले मां के साथ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उन्हें उनकी मां शुभकामनाएं देते हुए दही और चीनी खिलाती दिख रही थीं. एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘माता ईश्वर का रूप है. आज मेरी मां दही-शक्कर खिलाती हुईं.’ एक्ट्रेस अपने गृहनगर मंडी से चुनाव मैदान पर उतरी थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय चुनाव आयोग ने 4 जून को बताया कि कंगना रनौत ने 524079 वोट के साथा जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 18:04 IST