आईपीएल या पाकिस्तान सुपर लीग? अब खिलाड़ियों के सामने किसी एक को चुनने का सवाल

नई दिल्ली. पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के अलावा व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के चलते 2025 में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तारीखों में टकराव की पूरी संभावना है. आईपीएल की ढाई महीने की विंडो (टूर्नामेंट के आयोजन का समय) मार्च से शुरू होकर जून की शुरुआत तक चलती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को हालांकि अपनी टी20 लीग के 10वें सत्र को जनवरी-फरवरी के नियमित समय के बाद मार्च और मई के बीच आयोजित करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. इससे पहले पाकिस्तान को फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है.
यह पहली बार होगा जब लुभावने आईपीएल के दौरान किसी टी20 लीग का आयोजन होगा. यह देखना होगा कि दोनों लीग में खेलने वाले क्रिकेटर किसी लीग को चुनते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लगभग 30 साल में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीसी की पहली प्रतियोगिता होगी.
भारत कई ICC टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेगा
भारत अगले चक्र में कई आईसीसी आयोजनों की मेजबानी करेगा. 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप पूरी तरह से भारत में दूसरी बार खेला जाएगा. 2025 में भारत महिला 50 ओवर के वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. 2029 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा.
भारत 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 खेलेगा भारत, पाकिस्तान से कोई सीरीज नहीं
भारतीय पुरुष टीम अगले पांच साल में यानी मई 2023 से अप्रैल 2027 के बीच 141 द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. भारतीय टीम पांच साल में 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेगी. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी. इस दौरान 12 सदस्य देश 777 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे जिनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच शामिल है .मौजूदा सत्र में टीमों ने 694 मैच खेले हैं.
इस चक्र में आईसीसी की दो पुरुष टेस्ट चैम्पियनशिप, आईसीसी टूर्नामेंट और द्विपक्षीय और तीन देशों की सीरीज शामिल हैं . भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है. भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत को जुलाई अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज जनवरी से मार्च 2024 के बीच होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूर्व चक्र के कार्यक्रम के तहत अगले साल की शुरुआत में भारत में चार टेस्ट खेलेगी . भारतीय टीम 2024-25 में आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी और 1991 के बाद यह पहली बार होगा. भारत सितंबर 2024 में दो टेस्ट के लिये बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप से पहले 27 वनडे खेलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Champions Trophy, India Vs Pakistan, IPL, Pakistan Cricket Board, PSL
FIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 21:13 IST