सलमान खान का वो दर्दभरा गाना, रिलीज होते ही बना हर पार्टी की जान, 2 हसीनाओं संग टूटकर किया रोमांस

नई दिल्ली: अगर आप सलमान खान के फैंस हैं, तो आपने उनकी सुपरहिट फिल्म ‘किक’ का गाना जरूर सुना होगा, जिसे सिंगर जैस्मिन सैंडलस ने यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर गाया और लिखा था. हम गाने ‘जे मैनु यार न मिले तो मरजावां’ की बात कर रहे हैं, जो रिलीज के तुरंत बाद एक पार्टी एंथम बन गया था, लेकिन सिंगर जैस्मिन ने इसे तब लिखा था, जब वह बेहद दुखी थीं. यह एक दर्दभरा गाना है. वे जब ‘बिग बॉस 19’ के दिवाली स्पेशल एपिसोड में आईं, तो उन्होंने यह गाना कंटेस्टेंट को सुनाया और फिर सलमान खान को बताया कि यह एक दर्दभरा गाना है, जिसे मैंने दुख में लिखा था, लेकिन आज लोग इस पर डांस कर रहे हैं. गाने के दो अलग-अलग वर्जन हैं. एक वर्जन में सलमान खान के साथ नरगिस फाखरी हैं, तो दूसरे वर्जन में जैकलीन फर्नांडिस उनके साथ रोमांस करती दिख रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
सलमान खान का वो दर्दभरा गाना, रिलीज होते ही बना हर पार्टी की जान