National

जमीन पर टकराते ही ‘आसमान’ में पहुंची महिला, उतारने के लिए लोगों ने बुलाया क्रेन, कहा- ऐसा पहली बार देखा

नोएडा. दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक पुलिस की डाटा की मानें तो हर दिन तकरीबन 4 से 5 आदमी की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है. खासकर रात को दिल्ली-एनसीआर में सड़क दुर्घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं. रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच सबसे ज्यादा मौतें होती हैं. लेकिन, दो दिन पहले ही दिल्ली के नोएडा में दिन के उजाले में ही एक ऐसी घटना घटी, जिसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. शनिवार को नोएडा के अट्टा मार्केट से सेक्टर 62 की तरफ जाने वाली लिंक रोड के मंगल बाजार के पास सेक्टर 25 पास फ्लाई ओवर के पास एक स्कूटी सवार महिला की जान आफत में आ गई. डिवाइडर से टकराने के बाद महिला आसमान की तरफ उछल कर एक पिलर में फंस गईं. महिला तकरीबन एक घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ती रही.

पिलर में फंसी स्कूटी सवार महिला को बचाने के लिए नोएडा पुलिस और अग्निशमन विभाग ने बचाव अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस को तकरीबन एक घंटे लग गए. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने सीढ़ी और क्रेन की मदद से महिला को नीचे उतारा तो महिला की जान में जान आई. इस दौरान वहां काफी भीड़ इकड्ढा हो गई. नोएडा में इस तरह की ये पहली घटना थी, जिसे देखने के बाद लोगों ने कहा ऐसा पहली बार देखा.

महिला पिलर में फंस गईंमहिला को क्रेन से नीचे उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया था. क्योंकि महिला को काफी चोटें आईं हैं. महिला को बचाने की कोशिश करने वाला स्कूटी ड्राइवर को भी चोटें आई हैं. दोनों प्रशासन ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा. दो दिन के बाद महिला और पुरुष साथी दोनों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.

घटना पर पुलिस अधिकारी ने क्या कहाइस घटना पर एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘दो दिन पहले गाजियाबाद की रहने वाली महिला के साथ यह हादसा हुआ था. महिला अपने मित्र के साथ गाजियाबाद लौट रही थीं. अट्टा मार्केट से लौटते समय मंगल बाजार के पास एलिवेटेड रोड पर एक कार के चालक ने इंडिकेटर देकर कार को दाईं ओर मोड़ दिया. इससे रफ्तार में आ रही स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया.’

मिश्र आगे कहते हैं, ‘टक्कर से बचने के लिए स्कूटी चलाने वाला लड़का खाली जगह से स्कूटी निकालने का प्रयास किया, जिसमें स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई. पीछे बैठी महिला उछलकर पिलर के ऊपर खाली जगह में फंस गई. पिलर में फंसी लड़की को नीचे उतारने के लिए क्रेन बुलाना पड़ा.’ सवाल पूछने पर कि गैप को क्यों नहीं भरा जा रहा है? मिश्र ने कहा, ‘ये पॉलिसी का मामला है. हमलोगों नोएडा प्राधिकरण को इसकी जानकारी दे दिए हैं.’

ये भी पढ़ें: गांधी परिवार यूं ही नहीं बनाई है दूरी… हुड्डा को कर दिया है खबरदार, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

नोएडा एलिवेटेड रोड हादसे के बाद नोएडा अथॉरिटी ने भी पुल की डिजाइन की जांच की है. कहा जा रहा है शुरुआती जांच में खामियां तो नहीं मिली है, लेकिन आने और जाने के रास्ते में जो गैप है, उसको ढकने की बात अब होने लगी है. क्योंकि महिला इसी गैप में फंस कर धरती से 30-40 फीट ऊपर आसमानी पिलर में फंस गईं थीं. नोएडा में इस तरह का यह पहला हादसा है. इस घटा के बाद प्रशासन की नींद भी खुल गई है. पूरे जिले में फ्लाईओवर के बीच गैप को चिन्हित करने का काम अब जल्द करने की बात होने लगी है.

Tags: Delhi news, NCR News, Noida news, Traffic Police

FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 15:31 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj