Entertainment
डेब्यू करते ही हुआ फ्लॉप, फिर इसी फिल्म का 3 बार बना रीमेक, 1969 में शर्मिला टैगोर का साथ पाकर बन बैठा सुपरस्टार

08
बता दें कि इस फिल्म का तमिल रीमेक 1969 में पूनथालिर नाम से रिलीज हुआ, तेलुगू रीमेक चिन्नारी चिट्टी बाबू 1981 में रिलीज हुआ और टर्की में गैरीप कुस नाम से 1974 में यह फिल्म बनी और सफलता हासिल की.राजेश खन्ना ने अपने करियर में सच्चा झूठा, आनंद, कटी पतंग, अमर प्रेम और दुश्मन जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था.