ससुराल पहुंचते ही बहु ने दिखाए रंग, दरवाजे पर रखा था कलश, बहुरानी ने गृह प्रवेश में कर डाली ऐसी हरकत

भारत में शादी-ब्याह के दौरान कई रीति-रिवाज निभाने पड़ते हैं. शादी में दूल्हा और दुल्हन इन्हें निभाने के चक्कर में इतने थक जाते हैं कि अपनी शादी एन्जॉय करने की जगह उल्टा चिड़चिड़ाने लगते हैं. कई बार दूल्हा और दुल्हन को शादी के दौरान गुस्से में देखा जाता है. एक के बाद एक रस्मों को निभाने में जोड़े थक जाते हैं और फिर ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जिसमें उनका गुस्सा फूटता नजर आता है.
26 अप्रैल तक भारत में लगन चल रहा था. इस दौरान जमकर शादियां हुई. हालांकि, अब इसपर ब्रेक लग गया है और कुछ समय तक शादियां और शुभ कार्य नहीं करवाए जाएंगे. शादियों के दौरान ऐसे कई मोमेंट्स होते हैं, जो अनजाने में कैमरे में कैद हो जाते हैं. अब तो इन मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाता है, जहां से ये वायरल हो जाते हैं. शादी का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन के खतरनाक गृह प्रवेश को देखा जा सकता है.
कलश को हवा में उड़ायावायरल हो रहे इस वीडियो में एक जोड़े को शादी के बाद स्पॉट किया गया. वीडियो को दूल्हे के घर के दरवाजे पर रिकॉर्ड किया गया. यहां दुल्हन का गृह प्रवेश होना था. उसकी सास ने दुल्हन के पैरों के पास अक्षत से भरा कलश रखा. इसे धीरे से गिराकर घर की लक्ष्मी को अंदर आना होता है. लेकिन दुल्हन शायद काफी चिढ़ी हुई थी. उसने कलश को ऐसी लात मारी कि वो हवा में ऊपर तक उछल गया.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Marriage news, Trending news in hindi, Unique wedding, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 11:00 IST