Entertainment
शर्मिला टैगोर संग ब्लॉकबस्टर दे चुका सुपरस्टार, आशा पारेख के सामने आते ही…

आशा पारेख अपने दौर हाइएस्ट की पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने शम्मी कपूर की फिल्म से की थी. करियर में तकरीबन हर बड़े स्टार के साथ उन्होंने काम किया. लेकिन राजेश खन्ना इकलौते ऐसे हीरो थे, जो उनसे बहुत डरा करते थे. इस बात का खुलासा खुद आशा पारेख ने किया था.