दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ी फ्लाइट, फरीदाबाद पहुंचते ही आसमान में हुआ कुछ ऐसा… फिर वापस IGI लौटी
नई दिल्ली: अकासा एयर की दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट वापस दिल्ली के लिए डायवर्ट हो गई है. बताया जा रहा है कि बम धमकी मिलने के बाद यह फैसला लिया गया. अकासा एयर की फ्लाइट आज यानी बुधवार को दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ी थी. अभी फ्लाइट फरीदाबाद के ऊपर आसमान में ही थी, तभी पायलट को सुरक्षा अलर्ट मिला और उसने फ्लाइट को वापस दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया.
दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की उड़ान संख्या QP 1335 में कुल 184 यात्री सवार थे. इनमें 3 शिशु और 7 चालक दल भी थे. इस विमान को बम की धमकी का सुरक्षा अलर्ट मिला था. इसके बाद पायलट ने आईजीआई एयरपोर्ट की ओर विमान को डायवर्ट कर दिया. सूत्रों का दावा है कि विमान में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद बेंगलुरु की जग विमान वापस दिल्ली लौट गया.
अलर्ट मिलने के बाद अकासा एयर ने इमरजेंसी घोषित कर दी. आनन फानन में इमरजेंसी रिस्पांस टीमें एक्टिव हो गईं और पायलट को एहतियात के साथ उड़ान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ने की सलाह दी गई. इसके बाद कैप्टन ने विमान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया. करीब दो बजे के आसपास आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान की सेफ लैंडिंग कराई गई.
अकासा एयर की फ्लाइट बेंगलुरु के लिए उड़ी थी. अभी दिल्ली से विमान के टेकऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही पायलट को बम की धमकी का अलर्ट मिला. इसके बाद इमरजेंसी घोषित कर दी गई और बम की अफवाह के बाद वापस विमान दिल्ली लौटा. पिछले तीन दिनों में ये 11वीं घटना है जब किसी विमान को इस तरह के धमकी भरे मैसेज के कारण अपनी यात्रा रोकनी पड़ी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस को सोशल मीडिया के जरिए यह धमकी मिली थी.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 14:24 IST