माउंट आबू में गर्मी बढ़ते ही वन्यजीवों की हलचल तेज, अधर देवी मंदिर के पास दिखा भालुओं का झुंड

Last Updated:May 17, 2025, 16:06 IST
गुरुवार शाम को माउंट आबू के शक्तिपीठ अधर देवी मंदिर के पास जंगल से 7 भालुओं का कुनबा घूमते दिखाई दिया. इनमें पांच वयस्क भालू और दो शावक भालू नजर आए. इस दौरान मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ अठखेलियां करते हुए भ…और पढ़ेंX
अधर देवी मंदिर के पास एक साथ दिखे 7 भालू
राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में गर्मियां बढ़ने के साथ ही वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में मूवमेंट बढ़ गया है. आबाफलदी क्षेत्र में घरों के आसपास शाम के समय स्लॉथ बेयर (रीछ) और पैंथर देखे जा चुके हैं. गुरुवार शाम को माउंट आबू के शक्तिपीठ अधर देवी मंदिर के पास जंगल से 7 भालुओं का कुनबा घूमते दिखाई दिया.
इनमें पांच वयस्क भालू और दो शावक भालू नजर आए. इस दौरान मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ अठखेलियां करते हुए भी नजर आई. भालुओं का झुंड चट्टान पर घूमने के बाद वापस जंगल की तरफ चला गया. वन्यजीव प्रेमी अनिल माथुर और पर्यटकों ने भालुओं के इस नजारे को अपना मोबाइल और कैमरों में कैद किया.
भालुओं को करीब से देख रोमांचित हुए पर्यटकगुजरात से माउंट आबू घूमने आए पर्यटकों ने अधर देवी मंदिर में दर्शन करते समय भालुओं के झुंड को देखा. उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में तो भालुओं को कई बार देखा है, लेकिन इस तरह खुले में भालुओं को करीब से देखकर बहुत अच्छा लगा. मादा भालू बच्चों के साथ खेल रही थ, तो चार भालू चट्टान पर इधर उधर घुमते दिखाई दिए. मादा भालू कुछ देर अपने दोनों बच्चों को पीठ पर उठाकर चलने के बाद उन्हें नीचे उतारकर उनके साथ खेलते दिखाई दी. इसके बाद भालुओं का कुनबा अधर देवी से उतरकर देलवाडा की ओर जंगल की तरफ चला गया.
पानी और खाने की तलाश में शहर में आते हैं भालू भालुओं के बढ़ते शहर में मूवमेंट को लेकर वन्यजीवप्रेमी अनिल माथुर ने बताया कि जंगल में गर्मी बढ़ने के साथ पानी की जरूरत भी बढ़ गई है. ऐसे मन भालू और अन्य वन्यजीव खाने और पानी की तलाश में शहर कई तरफ आ जाते हैं. पिछले एक महीने में अधर देवी मंदिर के पास आधा दर्जन से अधिक बार भालुओं का मूवमेंट देखा गया है. शहर में बढ़ता वन्यजीवों का आमजन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले दिनों भालुओं के लोगों पर हमला करने की घटना भी सामने आ चुकी है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sirohi,Rajasthan
homerajasthan
माउंट आबू में गर्मी बढ़ते ही वन्यजीवों की हलचल तेज,देवी मंदिर के पास दिखा भालू