रिलीज होते ही छाया फिल्म ‘बारामूला’ का ट्रेलर, दिलचस्प रोल में दिखे मानव कौल, ओटीटी पर 7 नवंबर को देगी दस्तक

Last Updated:October 30, 2025, 23:14 IST
फिल्म ‘बारामूला’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें मानव कौल डीएसपी रिदवानी सैय्यद बने नजर आ रहे हैं. वे बच्चों के रहस्यमयी तरीके से गायब होने की जांच करते दिखाई दे हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर अगले महीने रिलीज होगी.
फिल्म अगले महीने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)
नई दिल्ली: एक समय था, जब कश्मीर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का मनपसंद स्पॉट हुआ करता था. वहां पर कुछ फिल्मों की शूटिंग हुई, तो कुछ वहां के माहौल से जोड़ते हुए बनाई गई, लेकिन इस बार निर्देशक आदित्य सुहास जम्भाले ने फिल्म ‘बारामूला’ बनाई है. इसका ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया. फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जम्भाले ने किया है, तो लेखन आदित्य धर ने किया है. वहीं, ओटीटी की दुनिया में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ चुके अभिनेता मानव कौल फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म के लेखक आदित्य धर ने ट्रेलर को आधिकारिक इंस्टाग्राम पर रिलीज किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जो हमें कभी छोड़कर नहीं जातीं. यह कहानी लगभग 10 साल बाद पर्दे तक पहुंच पाई है. फिल्म ‘बारामूला’ उस रहस्यमयी, यादों भरी, खूबसूरत और दर्दभरी कहानी से जन्मी है, जिस वादी से मैं ताल्लुक रखता हूं. मुझे गर्व है कि आखिरकार मैं फिल्म ‘बारामूला’ का ट्रेलर आपके साथ शेयर कर रहा हूं.’
मानव कौल का दिलचस्प रोलफिल्म के ट्रेलर की बात करें तो 2 मिनट 31 सेकंड में दर्शकों को फिल्म के अहम किरदारों की झलक देखने को मिलती है. इसकी शुरुआत बच्चे के गायब होने से होती है, जिसकी जांच पड़ताल डीएसपी रिदवानी सैय्यद (मानव कौल) करते हैं. केस की जांच-पड़ताल के लिए वे बारामूला परिवार संग शिफ्ट होते हैं, जिसके बाद उनके घर में भी तरह-तरह की घटनाएं होने लगती हैं.
नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम वहीं, जहां वह रहते हैं, वहां के बच्चे धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं. कभी झील से, घाटी से, तो कभी मैजिक शो से और जगह-जगह पर उनके कटे हुए बाल मिलते हैं, जो रहस्य और भी ज्यादा गहरा करने लगते हैं. फिल्म में अभिनेता मानव के अलावा, अरिस्ता मेहता, भाषा सुंबली, मीर सर्वर, अश्विनी कौल और नाजनीन मदन अहम किरदारों में हैं. इसका निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य और लोकेश धर ने किया है. कश्मीर के बारामूला पर आधारित फिल्म 7 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 30, 2025, 23:14 IST
homeentertainment
रिलीज होते ही छाया फिल्म ‘बारामूला’ का ट्रेलर, दिलचस्प रोल में दिखे मानव कौल



