जैसे ही चारों ओर छाया अंधेरा, चारों ओर मचने लगा हल्ला-गुल्ला, 2025 के स्वागत को लेकर जश्न में डूबा राजस्थान

पाली:- साल के अंतिम दिन यानि 31 दिसम्बर 2024 को विदाई देने और नव वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर पाली शहर में उत्साह देखने को मिला. जैसे ही घड़ी के कांटों का मिलन हुआ, कुछ क्षणों के लिए अंधेरा हुआ और फिर हो-हुल्लड़ की आवाज के साथ म्यूजिक की तेज धुन के साथ नए साल के स्वागत में जहां झूम उठा. लगातार एक घंटे तक लोग थिरकते रहे. मस्ती का यह माहौल सेलिब्रेट करते हुए सड़कों पर ड्राइव करते हुए घर पहुंचने तक जारी रहा. होटलों में ठीक रात 12 बजे लगातार आतिशबाजी शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही. हवा में बिखरते लाल, पीले, नीले, हरे, सुनहरे आतिशी सितारों से आसमां तो सतरंगी हो उठा. शहर के विभिन्न होटलों, रिसोर्ट और रेस्टोरेंटों में डीजे की धुन रात साढ़े आठ बजे से ही माहौल में सुरूर और जोश भरने लगा.
बॉलीवुड नाइट के साथ रहा पाली का न्यू ईयरपाली शहर के डिस्ट्रिक्ट क्लब सहित शहर की कई होटलों में 31 दिसम्बर की शाम को न्यू ईयर 2025 के वेलकम का जश्न मनाया गया. पाली शहर के कई प्रमुख चौराहे आकर्षक रोशनी से सजे नजर आए. आकर्षक ड्रेस में सजे युवा न्यू ईयर मनाते नजर आए. पाली शहर के डिस्ट्रिक्ट क्लब में कई हिंदी फिल्मों में गाना गा चुके बॉलीवुड स्टार लक्ष्य कपूर, सिंगर अदिति राठे, डांसर एक्टर आदित्या क्रेजी ने अपनी क्रेज से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. रंग-बिरंगी लाइट्स में युवा इन कलाकारों की परफॉर्मेंस पर झूमते दिखे. एंकर क्रिशाना पांडे ने भी अपनी दमदार एंकरिंग से 31 दिसम्बर की नाइट में चार चांद लगा दिए.
ये भी पढ़ें:- New Year 2025: ठंडी-ठंडी वादियों में यहां मनाए नया साल, बंपर सैलानियों की हो रही एंट्री, कुछ इस तरह होगा जश्न
जवाई लेपर्ड एरिया कई होटलो में दिखे कल्चर लाइट प्रोग्रामपाली जिले के जवाई लेपर्ड एरिया के पास के होटलों की बात करें, तो यहां पर होटल्स में सैलानियों के लिए कल्चर लाइट का प्रोग्राम आयोजित किया गया. जहां लोकल कलाकार देशी-विदेशी सैलानियों के सामने प्रस्तुति देते नजर आए. इस दौरान कैम्प फायर का आयोजन किया गया. कलाकारों की प्रस्तुति देख सैलानी उनका हौसला बढ़ाते नजर आए. वहीं सुजान जवाई में भी आयोजित हुए विशेष आयोजन में गजब का उत्साह देशी-विदेशी सैलानियों में देखने को मिला.
Tags: Happy new year, Local18, New Year Celebration, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 11:48 IST