22 जनवरी को मुस्लिम बस्तियां भी होगी जगमग, राम मंदिर को लेकर दिखाया भाईचारा, घर-घर बांटे दीपक

शक्ति सिंह/कोटा. राम जन्मभूमि में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आने के साथ ही देश में सद्भाव की हवा भी चल पड़ी है. एक तरफ सनातन धर्म के लोग जोर शोर से 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मुस्लिम भी अपने हिंदू भाईयों के साथ इस खुशी को बांटने की तैयारी कर रहे हैं.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संभागीय संयोजक इरशाद अली ने बताया कि भले ही पूजा पद्धति अलग-अलग हो, लेकिन भारत का प्रत्येक व्यक्ति भारतीय संस्कृति के आदर्श प्रभु श्री राम का अनुयायी है और उनके जीवन से सीख लेता है. निश्चित रूप से श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश में रामराज्य की स्थापना होगी, जिसमें बिना भेदभाव के सबका कल्याण होगा.
यह भी पढ़ें- रामलला के रूप में नन्ही बच्ची… देखकर कायल हुए लोग, राम मंदिर में सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़
भाईचारे से नए राष्ट्र का होगा निर्माण
इसी भावना को मन में संजोकर इरशाद अली के साथ मंच के जिला संयोजक वहीद मुल्तानी और बबलू पठान ने मुस्लिम बस्तियों में ‘दीप वितरण कार्यक्रम’ किया और घर-घर में दिये बांटे ताकि 22 जनवरी को पूरे देश में एकजुटता और सौहार्द के साथ हर घर में दिये जलाए जा सके. वहीद मुल्तानी और बबलू पठान ने कहा कि आजादी के बाद 70 साल तक मुसलमानों को सांप्रदायिकता और कट्टरता की जंजीरों में बांधे रखा. अब हम इस कट्टरता सांप्रदायिकता को खत्म कर जल्द ही इन जंजीरों को तोड़कर राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बनेंगे और नए राष्ट्र का निर्माण करेंगे. भाईचारे से रहेंगे हिंदू, मुस्लिम. सिख. ईसाई आपस में है भाई-भाई. कार्यक्रम में मुजीब खान, सद्दाम पठान, जाकिर मौलाना, साहिल खान, निजाम खान, शमीम बानो, जेबुन बानो, बिलकिस आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Kota news, Local18, Rajasthan news, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 20:56 IST