Rajasthan
ठंड बढ़ते ही भगवान चारभुजा नाथ के लिए मंगवाए गए गर्म कपड़े, हलवे का लगेगा भोग

नागौर में पिछले दो दिन से शाम पांच बजे के बाद शीतलहर चल रही है. वहीं रात्रि दो बजे बाद हाड़ कंपा देने वाली सर्दी है. तेज सर्दी से भगवान की देखरेख में भक्त और पंडित लग गए हैं.