Rajasthan
As Twitter faces difficulties, users cry Wake Up Elon Musk | Twitter में आ रही दिक्कतें, लोग चिल्लाए ‘जागो एलन मस्क’
जयपुरPublished: Jul 12, 2023 05:51:52 pm
Wake Up Elon Musk : भारत सहित दुनिया भर में लाखों उपयोगकर्ताओं ने एलन मस्क की आलोचना की, क्योंकि उनके माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को वैश्विक स्तर पर एक बड़ी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे हजारों उपयोगकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने से बच गए।
Wake Up Elon Musk
Wake Up Elon Musk : भारत सहित दुनिया भर में लाखों उपयोगकर्ताओं ने एलन मस्क की आलोचना की, क्योंकि उनके माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को वैश्विक स्तर पर एक बड़ी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे हजारों उपयोगकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने से बच गए। आउटेज मॉनिटर वेबसाइट ‘डाउन डिटेक्टर’ के अनुसार, 7,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर (Elon Musk) के साथ समस्याओं की सूचना दी।