Rajasthan
सर्दियां बढ़ते ही यूरोप, नागौर में आने लगा अफ्रीका, अमेरिका के पक्षियों का कुनबा, मोर की संख्या भी बढ़ी
01
इस सीजन में अच्छी बारिश के कारण मेड़ता सिटी के आसपास के दर्जनों जलाशयों में पानी की अच्छी आवक होने से भरे हुए हैं. जसनगर के समीप सियालामाता मंदिर ओरण जसवंतबाद मुगदडा, लीलिया, खाखरकी, बड़गांव, कुरडाया, बीटन, समदोलाव, धनेरिया, भवाल, लामपोलाई, नेतड़िया, गंगारडा, मोकलपुर सहित आसपास गांवों में स्थित छोटे नाडी तालाबों में भी प्रचूर मात्रा में वर्षा जल भरा हुआ है.