Asaram Bapu Barmer Visit | Asaram Bapu First Appearance | Barmer News Update | Asaram Bapu Arrival Barmer | Luxury Car Entry Barmer

Last Updated:November 23, 2025, 19:40 IST
Asaram Bapu Barmer Visit: बाड़मेर में आसाराम की बरसों बाद पहली सार्वजनिक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, वे लग्जरी कार में पहुंचे, जहां लोगों ने हाथों में फूल लेकर स्वागत किया और आरती उतारी. उनकी मौजूदगी को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सुकता देखी गई, जिससे कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
बाड़मेर. पश्चिम सरहद पर बसे बाड़मेर में उस वक्त हलचल तेज हो गई जब बरसों बाद आसाराम बापू की ‘पहली झलक’ देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. सुरक्षा व्यवस्था के बीच जैसे ही उनका काफिला पहुंचा तो हाथों में फूल, आरती की थाली और जयकारों के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया.
दुष्कर्म मामले में सज़ा काट रहे और हाल में जमानत पर बाहर आए आसाराम बापू जैसे ही बाड़मेर पहुंचे उनकी ‘पहली झलक’ देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. शहर के कई स्थानों पर समर्थकों ने फूल वर्षा, ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और दीप रोशनियों से स्वागत किया. कई जगहों पर तोरण द्वार, लाइटिंग, और बैनर-पोस्टर भी लगाए गए है.
सालों बाद बापू को देखने के लिए हम यहां आएआसाराम बापू का काफिला जैसे ही बाड़मेर आश्रम पहुंचा समर्थकों में गहमागहमी बढ़ने लगी. वे एक लग्जरी गाड़ी में बैठे दिखे. गाड़ी की एक झलक मिलते ही भीड़ आगे बढ़ने लगी और सड़क किनारे खड़े लोग नारे लगाते, हाथ जोड़ते नजर आए. आश्रम परिसर के बाहर पहुंचे अनुयायियों में अपने ‘बापू’ को सालों बाद देखने की उत्सुकता थी. एक साधक ने बताया, “सालों बाद बापू को देखने के लिए हम यहाँ आए हैं. वही एक अन्य अनुयायी ने कहा कि अंदर हुए सत्संग को सुनकर वे बहुत प्रसन्न हुए है.
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सज़ा सुनाई गईसंत आसाराम को वर्ष 2013 में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सज़ा सुनाई गई थी और वे जोधपुर जेल में थे. लंबी कानूनी लड़ाई, अपील और कई स्वास्थ्य संबंधी याचिकाओं के बाद अदालत ने सीमित अवधि के लिए यह अंतरिम ज़मानत मंजूर की है. वर्तमान में वे चिकित्सीय देखरेख और उपचार के लिए जेल से बाहर हैं. इस दौरान उनकी गतिविधियों पर पुलिस और प्रशासन की कड़ी नजर है. बाड़मेर पहुँचने पर भी पुलिस के आला अधिकारियों ने आश्रम पहुंच जानकारी जुटाई है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
November 23, 2025, 19:40 IST
homerajasthan
लग्जरी कार में एंट्री, फूलों से स्वागत- बाड़मेर में आसाराम को देखने उमड़ी भीड़



