The miscreant who robbed the mobile was caught by the police | मोबाइल लूटने वाला बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई
जयपुर
Published: July 26, 2022 04:39:26 pm
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी काफी समय से वांछित चल रहा था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (पश्चिम) वन्दिता राणा ने बताया कि 23 जून को निहाल कंवर ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह जोरावर नगर चरण नदी में रहती है। वह सुबह मुरलीपुरा डिस्पेंसरी अपनी डेयरी पर आई थी। अपने पति को डेयरी पर छोड़कर वह एसएमएसएच जाने के लिए 9ए बस से जाने के लिए पैदल कैडिया चौराहे पर पहुंची, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन ले गए।
एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पीछा करते हुए आरोेपी पूरणमल यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस वारदात में उसके साथ साथी जितेन्द्र यादव भी था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जितेन्द्र यादव रावपुरा अमरसर का रहने वाला हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मोबाइल लूटने वाला बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा
अगली खबर